
भोपाल। भोपाल के पास मिसरोद रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पुलिस ने एक युवक की सिर कटी लाश बरामद की है। शव पटरी के दोनों ओर दो भागों में पड़ा मिला। धड़ पटरी के बाहर और सिर दोनों पटरियों के बीच पड़ा हुआ था। पुलिस युवक की पहचान में जुटी हुई है। लाश को देखकर सभी लोग भौंचक रह गए। शव जिस स्थिति में मिला उसे देखकर कोई साधारण व्यक्ति द्रवित हो उठे। दो में रेल से कटने का यह दूसरा मामला है। मिसरोद रेलवे ट्रैक पर रेल कटिंग के बाद मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंची है।
एक दिन पहले भी कटा युवक
इससे एक दिन पहले भी हबीबगंज इलाके में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार बुधवार तड़के, 16 मंजिल जनता क्वाटर के पीछे स्थित रेलवे पटरी के पास एक युवक की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार बुधवार तड़के, 16 मंजिल जनता क्वाटर के पीछे स्थित रेलवे पटरी के पास एक युवक की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।
फोटो खींचकर पुलिस तलाश रही पहचान
पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीबन 25 वर्ष है। मृतक की पहचान के लिए उसका फोटो लेकर उसे आसपास के लोगों को दिखाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। साथ ही मामले की जांच शुरु की जा चुकी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
ट्रेन से कटकर 20 गायों की मौत
उधर, गुरुवार को ही भोपाल-होशंगाबाद रूट पर बरखेड़ा और चौका स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के सामने आ जाने से करीब 20 गायों की कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद भोपाल से इटारसी की तरफ जाने वालीं करीब एक दर्जन यात्री ट्रेन और 5 मालगाड़ियों को बरखेड़ा स्टेशन, हबीबगंज स्टेशन और भोपाल स्टेशन पर रोक लिया गया।
Published on:
28 Dec 2017 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
