
Four killed in Chawla bus accident coming from Amravati to Khandwa
Four killed in Chawla bus accident coming from Amravati to Khandwa मध्यप्रदेश के कई यात्रियों की भीषण हादसे में मौत हो गई। एमपी के खंडवा आ रही एक बस खाई में गिर गई। खंडवा से सटे महाराष्ट्र के मेडघाट पर यह हादसा हुआ। बस के खाई में गिरते ही कोहराम मच गया। यात्रियों की चीखपुकार सुनकर रोड से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को निकालकर अस्पताल भी पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि चावला बस सर्विस की बस अमरावती से खंडवा आ रही थी। महाराष्ट्र में मेडघाट पर तेज रफ़्तार बेकाबू हो गई और खाई में गिर गई। अभी तक हादसे में 4 लोगों की मौत की सूचना है। तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हैं जिनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में मृत चारों यात्री एमपी के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
Updated on:
23 Sept 2024 05:46 pm
Published on:
23 Sept 2024 04:51 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
