24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग फ्री, कोई पैसा मांगे तो करें कॉल

25 क्षेत्रों से पार्किंग वसूली के अधिकार छीन लिए थे। यहां फ्री पार्किंग सुविधा शुरू कर दी गई.

2 min read
Google source verification
25 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग फ्री, कोई पैसा मांगे तो करें कॉल

25 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग फ्री, कोई पैसा मांगे तो करें कॉल

भोपाल. शहर में पार्किंग संचालन कंपनी विक्टोरिया का ठेका निगम प्रशासन ने रद्द कर दिया है। करीब एक महीने पहले कंपनी से 25 क्षेत्रों से पार्किंग वसूली के अधिकार छीन लिए थे। यहां फ्री पार्किंग सुविधा शुरू कर दी गई थी। कंपनी को कहा गया था कि वह निगम का बकाया भुगतान करे, तब वसूली शुरू कराई जाएगी। कंपनी ने राशि जमा नहीं की तो ठेका रद्द कर दिया गया। अब नए सिरे से ठेके की कवायद होगी।

फ्री की पार्किंग में अवैध वसूली न हो इसके लिए निगम प्रशासन पहले ही नंबर जारी कर चुका यदि यहां कोई शुल्क लेते मिले तो इन नंबरों पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। नगर निगम अपर आयुक्त शाश्वत मीणा का कहना है कि विक्टोरिया कंपनी को राशि जमा करने समय दिया था, जब उसने राशि जमा नहीं कराई तो ठेका रद्द कर दिया है। अब नए सिरे से कंपनी तय करने प्रक्रिया की जाएगी।

यहां वाहन खड़े करने पर नहीं दें पार्किंग शुल्क
-रंगमहल टॉकीज, टाइटन शोरूम से पीएनबी तक, न्यू मार्केट

-भोपाल को-ऑपरेटिव बैंक से टाइटन शोरूम तक, न्यू मार्केट
-जीटीबी कॉम्प्लेक्स के सामने

-छप्पन भोग मालवीय नगर

-बिट्टन मार्केट सब्जी मंडी

-आइएसबीटी

-गुरुदेव गुप्त चौराहा से विद्या भारती ऑटो स्टैंड तक, एम पी नगर जोन 1.

-चौधरी क्लासेस के दोनों ओर सड़क पर

-चौधरी क्लासेस के सामने, एम पी नगर जोन 1

-फॉर्च्यून बिल्डर्स से सांई गल्र्स हॉस्टल तक

-मनोहर स्वीट्स के सामने, एम पी नगर जोन 1
-डीबी मॉल के सामने एपी नगर जोन १
-मोती मस्जिद के सामने, इब्राहिमपुरा, मल्टी लेवल पार्किंग

-चटोरी गली, इब्राहिमपुरा, मल्टी लेवल पार्किंग

-सदर मंजिल के सामने

-पुराना बिजली घर

-बिट्टन मार्केट

-बोट क्लब

-विजय स्तंभ

-सैर सपाटा

-होटल हिल्टन, इब्राहिमपुरा

-टीटी नगर थाना से प्रसाद क्लिनिक, न्यू मार्केट

-शिवा बार एवं विक्रमादित्य कॉलेज के सामने एमपी नगर जोन २

-टपरा वाला जोन दो एमपी नगर
-मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने।

फ्री पार्किंग में कोई पैसा ले तो इन नंबरों पर करें कॉल