25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की बड़ी घोषणा: डॉ. अंबेडकर से जुड़े स्थानों की यात्रा मुफ्त, जानिए कैसे मिलेगी ये सुविधा

डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर घोषणा

2 min read
Google source verification
dr_ambedkar.png

डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर घोषणा

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर से जुड़े स्थानों की यात्रा मुफ्त कराएगी। लोगों को ये सुविधा मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से मिलेगी। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की। सीएम ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर से जुड़े प्रमुख स्थलों की यात्रा से उनका स्मरण ताजा होता रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बाबा साहब आंबेडकर के पंच तीर्थों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किए जाने की घोषणा की। ये पंच तीर्थ वे स्थल हैं जिनका केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने जीर्णोद्धार करके भव्य रूप भी दिया है. केंद्र सरकार ने ही आंबेडकर से जुड़े इन स्थानों को पंच तीर्थ की संज्ञा दी है।

ये स्थान शामिल होंगे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में
पंचतीर्थ में सर्वप्रथम मध्यप्रदेश स्थित महू को शामिल किया गया है जोकि बाबा साहब डा. अंबेडकर की जन्मभूमि है। दूसरा स्थान है लंदन का वह आवास जहां उच्च शिक्षा प्राप्ति के दौरान बाबा साहब किराये पर रहे थे। इस स्थान को भारत सरकार के सहयोग से महाराष्ट्र की पूर्व देवेन्द्र फडऩवीस सरकार ने खरीदा था. इस बाद बाबा साहब से संबंधित संग्रहालय के तौर पर इस विकसित भी किया। पंच तीर्थ में तीसरा स्थान नागपुर की वह जगह है जहां डा. अंबेडकर ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ग्रहण की थी.

पंच तीर्थ में शामिल चौथा स्थान दिल्ली में 26 अलीपुर मार्ग स्थित बाबा साहब का स्मारक है जिसे महापरिनिर्वाण स्थल कहा जाता है। यह करीब 7400 वर्ग मीटर में फैला है और इसे करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। पंचतीर्थ की कड़ी में बाबा साहब से जुड़ा पांचवा स्थान मुंबई की वह चैत्य भूमि है जहां उनका बौद्ध परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। मुंबई के मध्य में इंदू मिल्स कंपाउंड में यहां बाबा साहब अंबेडकर का भव्य स्मारक लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।

सीएम का ट्वीट
— यह कहते हुए प्रसन्नता का अनुभव होता है कि पंचतीर्थ की हमारी कल्पना में एक तीर्थ यह जन्मस्थान तीर्थ है, जहां बाबा साहेब विराजते हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में ये नव तीर्थ शामिल किए जाएंगे, ताकि बाबा साहेब के अनुयायी सुविधाजनक रूप से उनके दर्शन कर सकें।