
facebook page amazing photo video
भोपाल। आजकल बच्चों में हिस्ट्री पढऩे का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्कूलों के टॉपर्स हों या सिविल सेवा के प्रतियोगी, सभी अपने पसंदीदा विषय के रूप में हिस्ट्री को चुनने लगे हैं। मौजूदा दौर में उपलब्ध एनसीईआरटी या कॉलेज टेक्स्ट बुक्स का सिलेबस कम और बहुत बेसिक स्तर का होने के कारण इन हिस्ट्री लवर्स के साथ न्याय नहीं कर पाती।
दुनिया के ज़्यादातर देश अपने स्टूडेंट्स को ग्लोबल सिटीजन बनाने के लिए अपने सिलेबस में विभिन्न देशों का इतिहास पढ़ाते हैं जबकि भारत के स्कूल व कॉलेज अभी भी केवल भारत का इतिहास ही पढ़ा रहे हैं और वो भी बहुत ही बोरिंग अंदाज में। इसे ध्यान में रखते हुए भोपाल के हिस्ट्री लवर्स के लिए 'सिविल सर्विसेज क्लब ने पिछले दिनों एक हिस्ट्री सोसाइटी द हिस्ट्री डॉसियर शुरू की है। इस समर वैकेशन में स्टूडेंट्स को कुछ नया पढ़ाने के लिए सोसाइटी द्वारा "वल्र्ड हिस्ट्री मैराथन' शुरू की जा रही है।
देश भर से कोई भी कर सकेगा पार्टिसिपेट
द हिस्ट्री डॉसियर के संस्थापक लक्ष्मी शरण मिश्रा बताते हैं कि द हिस्ट्री डॉसियर भोपाल के हिस्ट्री लवर्स का ग्रुप है जिसे सिविल सर्विसेज क्लब ने बनाया है। इस मैराथन में 30 दिनों में 30 ऑनलाइन क्विज आयोजित किए जाएंगे। जिनमें देश का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकेगा। सोसाइटी ने अपनी पहली एक्टिविटी के लिए 'विश्व इतिहास' विषय इसलिए रखा है क्योंकि ये विषय हमारे स्कूल व कॉलेज के हिस्ट्री सिलेबस में लगभग ना के बराबर है। जबकि आज की दुनिया को समझने के लिए हर देश का इतिहास समझना बहुत जरूरी है। लक्ष्मी शरण मिश्रा ने बताया कि इस सोसाइटी का उद्देश्य इंडिया के हिस्ट्री लवर्स को दुनिया भरा की हिस्ट्री कम्युनिटीज से जोडऩा व उनमें वैश्विक नागरिक के लिए जरूरी इतिहास की निष्पक्ष समझ विकसित करना है। फिलहाल देश भर के 3000 हिस्ट्री लवर्स इस सोसाइटी से जुड़ चुके हैं ।
रोजाना शाम 7 बजे से फेसबुक गु्रप पर शुरू होगा क्विज
वल्र्ड हिस्ट्री मैराथन के लिए पूरी दुनिया के इतिहास को कुल 30 टॉपिक में बांटा गया है । प्रतिभागियों को उस दिन के लिए पहले से निर्धारित टॉपिक को दिन भर पढऩा है । हर दिन शाम को 7 बजे, हिस्ट्री डॉसियर के फेसबुक ग्रुप पर एक क्विज आयोजित होगा। जिसमें उस दिन के लिए निर्धारित विषय पर 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
ये सभी प्रश्न इंग्लिश में होंगे, सबसे पहले सबसे ज्यादा सही जवाब देने वाला व्यक्ति इस क्विज का विजेता होगा। 30 दिनों में जो भी व्यक्ति सबसे ज्यादा क्विज जीतेगा उसे ६ हजार रुपए कैश प्राइज भी दिया जाएगा। हर दिन एक अलग टॉपिक होगा जिसकी जानकारी फेसबुक गु्रप पर मौजूद है।
Published on:
29 May 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
