भोपाल। पुरानी जींस और गिटार...कॉलेज लेक्चर्स और मेरे यार...। गीत के बोल थोड़े अलग हैं, लेकिन दोस्ती की यादों के जश्न के लिए ये बिल्कुल सटीक हैं। गांधी मेडिकल कॉलेज के ऐसे ही यारों का जश्न-ए-कोहिनूर श्ािनवार को शुरू हुआ, जो रविवार तक चलेगा। कॉलेज के स्थापना दिवस पर डायमंड जुबली सेलिब्रेशन हुआ। इसमें कॉलेज के स्थापना वर्ष से लेकर वर्तमान बैच के स्टूडेंट्स ने भागीदारी की। कार्यक्रम में देश-विदेश से आए करीब 1500 एक्स जीएमसी स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। समारोह का उद्धाटन केबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। साथ ही वनमंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार व विधानसभा स्पीकर डॉ. सीताशरण शर्मा भी मौजूद रहे।