
Ganeshu Kangali became district panchayat member in Amarwada of Chhindwara Kamalnath VD sharma
Ganesh Kangali became district panchayat member in Amarwada of Chhindwara Kamalnath VD sharma मध्यप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बाद पस्त पड़ी कांग्रेस को फिर उबारने की कोशिश को उस समय तगड़ा झटका लगा जब नगरीय निकाय के उपचुनावों में भी पार्टी नहीं जीत सकी। प्रदेशभर के नगरीय निकायों में कुल 19 में से बीजेपी के 14 प्रत्याशी जीतकर पार्षद बन गए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी अपने घर इंदौर का वार्ड भी गंवा बैठे। नगरीय निकाय ही नहीं, जनपद पंचायत में भी कांग्रेस कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है। जीतू पटवारी जैसा ही हाल कांग्रेस में उनके नेतृत्व को चुनौती दे रहे कमलनाथ का भी हुआ। वे भी अपने घर छिंदवाड़ा में पार्टी के जनपद सदस्य को नहीं जिता सके।
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में जनपद अध्यक्ष नीलेश कंगाली के निधन के बाद जनपद पंचायत क्रमांक 16 का सदस्य पद खाली हो गया था। इसपर उपचुनाव कराया गया जिसमें बीजेपी प्रत्याशी गणेश कंगाली विजयी रहे। कंगाली ने कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर धकेल दिया। यहां गोंडवाना पार्टी समर्थित प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहा।
बीजेपी ने पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय नीलेश कंगाली के पुत्र गणेश कंगाली पर दांव लगाया जोकि कामयाब रहा। उन्होंने जनपद सदस्य के उपचुनाव में 1340 वोटों से जीत हासिल की। कुल 4039 वोटों में से गणेश कंगाली को 2201 वोट मिले। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी को 885 वोट प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को केवल 592 वोट ही मिले।
जनपद पंचायत सदस्य के उपचुनाव में 11 सितंबर को वोट डाले गए थे। यहां कुल 68% मतदान हुआ था। बीजेपी ने इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विकासोन्मुखी नीतियों और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की उत्कृष्ट व कुशल रणनीति को दिया। बीजेपी ने इस जीत के बहाने कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ का घमंड फिर टूट गया।
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव में अपने सांसद बेटे नकुलनाथ की हार के बाद कमलनाथ निष्क्रिय से हो गए थे लेकिन कुछ दिनों से वे एक्टिव मोड में दिख रहे थे। कमलनाथ ने राजधानी भोपाल के साथ ही छिंदवाड़ा के भी लगातार दौरे किए। इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा के साथ ही पांढुर्णा जिले के कांग्रेसियों से भी मुलाकात की। कांग्रेस प्रत्याशी को कमलनाथ की सक्रियता का लाभ मिलने की बात कही जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। छिंदवाड़ा जहां एक बार फिर भाजपामय हो गया वहीं कमलनाथ का बचाखुचा रसूख भी समाप्त होते दिखता है।
जिला पंचायत अलीराजपुर के वार्ड क्रमांक 9 के उपचुनाव में भी बीजेपी की जीत हुई। यहां विनुरा मोहन कनेश ने 9011 वोटों से जीत हासिल की।
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में जनपद सदस्य उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी की जीत पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट भी किया-
जनपद पंचायत अमरवाड़ा में जनपद सदस्य के लिए हुए उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गणेश कंगाली 52% वोट हासिल कर 1340 वोटों के अंतर से विजयी हुए।
छिंदवाड़ा की जनता कांग्रेस और कमलनाथ दोनों को सिरे से नकार चुकी है।
कार्यकर्ताओं का अभिनंदन एवं मतदाताओं का आभार।
Published on:
15 Sept 2024 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
