
राजधानी की गरिमा ने प्रोड्यूस की रश्मिका-सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, सुनें स्ट्रगल की कहानी उन्हीं की जुबानी
शगुन मंगल
इवेंट मैनेजमेंट से फिल्म इंडस्ट्री का सफर आसान नहीं रहा लेकिन इसमें मुझे मजा आ रहा है। इसिलिए मैं स्ट्रेस के बावजूद खुशी से आगे बढ़ रही हूं। फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करना मुश्किल है। खासतौर पर जब आप एक छोटे शहर में रहने वाली महिला हैं। शुरुआत में आपके आइडियाज को कोई सीरियस नहीं लेता। लेकिन अगर डेडिकेशन और स्किल्स हैं, तो मंजिल अपने आप मिल जाती है। ये कहना है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पली - बढ़ी गरिमा मेहता का। गरिमा की हाल ही में बतौर निर्माता पहली इंडिपेंडेंट फिल्म 'मिशन मजनू' रिलीज हुई है। इसमें मुख्य किरदार में रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं।
इन दिनों ट्रेंड में बढ़ रहा फिल्मों की कंट्रोवर्सी के चलन पर बात करते हुए गरिमा ने कहा कि, एक फिल्म को बनाने के पीछे बहुत लोग लगे होते हैं। बिना पूरी कहानी जाने बिना बॉयकॉट करने से पूरी कास्ट का हौसला डगमगाता है। फिल्म मेकर्स के साथ ऑडियंस को भी समझदारी से एक्शन लेना चाहिए।
भोपाल में मेरा दिल अटका है
अपने शहर के बारे में गरिमा मेेहता ने कहा कि, पूरी दुनिया के किसी भी कोने में चली जाऊं, लेकिन मेरा दिल तो भोपाल में ही अटका है। मैं अपनी आगामी फिल्मों की शुटिंग भोपाल में करना चाहती हूं। फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले हर नए व्यक्ति को हमेशा खुले दिल से स्वागत करती हूं। जब मैंने पहली बार मिशन मजनू फिल्म की कहानी सुनी तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। आगे भी मैं कुछ ऐसे सब्जेक्ट्स पर काम करना चाहती हूं, जिनके बारे में लोग ज्यादा जानते नहीं है। मेरे पास आने वाली हर स्क्रिप्ट को मैं ध्यान से सुनती हूं। फिल्म इंडस्ट्री के बाहर से होने के नाते मुझे पता है कि, न्यूकमर के लिए ये कितना मुश्किल है। इसलिए मैं हमेशा हर नए व्यक्ति को मौका देती हूं।
सलमान खान के साथ काम करने का अलग ही मजा है- गरिमा
गरिमा मेहता सलमान खान अभिनीत बजरंगी भाईजान, ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों में एसोसिएट प्रोड्यूसर रह चुकी हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि, अब तक कई एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन सलमान सबसे कूल हैं। उनके साथ काम करने का अलग ही मजा है।
5 नई फिल्म प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं
गरिमा मेहता अभी 5 अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, सिद्धार्थ और रश्मिका से दोनों बेहतरीन कलाकार हैं। अपने किरदार में ढलने के लिए दोनों ने कई दिनों तक ट्रेनिंग ली थी।
Published on:
04 Feb 2023 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
