17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GATE 2019 : इंजीनियरिंग कॉलेज में पाना है एडमिशन तो अभी करें अप्लाई, ये है रजिस्ट्रेशन का लास्ट डेट

GATE 2019 के रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्दी करें आवेदन, परीक्षा के लिए 5 महीने शेष

2 min read
Google source verification
GATE 2019 Important dates

important dates

भोपाल. ग्रैजुएट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजिनियरिंग (GATE) 2019 के लिए आवेदन की तारीख 1 सितंबर से शुरू कर दी गयी है। परीक्षा के लिए 5 महिने शेष है, समय रहते छात्र अभी से तैयारी में कर सकता है। गेट परीक्षा देने के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं रखी गयी है। बशर्ते कैंडिडेट इंजिनियरिंग के क्षेत्र से बैचलर की डिग्री पूरी कर ली हो या विज्ञान के किसी उपयुक्त विषय में मास्टर की डिग्री प्राप्त की हो या फिर प्रोग्राम के फाइनल इयर में हो।

इन बातों का रखें ध्यान, परीक्षा के है 5 महीने
- तीन घंटे का होगा पेपर
- कुल 100 नंबर के 65 सवाल होंगे।
- परीक्षा ऑनलाइ होगी, समय समाप्त होते ही कंप्यूटर बंद हो जाएगा।
- एग्जाम में दो पालियों में होंगे।
- पेपर में जनरल ऐप्टिट्यूड के 15 मार्क्स, इंजिनियरिंग मैथमेटिक्स (10-13 मार्क्स) और इंजिनियरिंग से जुड़े से सवाल होंगे।
- सवाल बहुविकल्पीय और रिक्त स्थानों भरने को होगा।
- बहुविकल्पीय सवालों के लिए गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग होगी इसलिए सही जवाब ही भरें।
- रिक्त स्थानों को भरने वाले सवाल में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।


ये हैं भोपाल के इंजीनियरिंग कॉलेज
- मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) भोपाल.
- राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV)
- बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश bu
- सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लास्टिक इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजीCIPET

ये है मुख्य तारीख, गेट के लिए करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : एक सितंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 21 सितंबर 2018
परीक्षा केंद्र बदलने की तिथि : 16 नवंबर 2018
GATE 2019 9 Admit Card जारी होने की तिथि : चार जनवरी 2019
GATE 2019 exam की संभावित तिथियां : दो फरवरी, तीन फरवरी, नौ फरवरी, 10 फरवरी 2019
GATE Result 2019 जारी होने की तिथि :16 मार्च 2019

लिंक पर क्लिक कर, करें आवेदन : www.gate.iitm.ac.in

GATE 2019 fees आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी : 1500 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग : 750 रुपये
महिला अभ्यर्थी : 750 रुपये

बेसिक सवालों पर करें फोकस

GATE परीक्षा पास करने के लिए छात्र को सरल और कठिन दोनों तरह के प्रश्नों को हल करना होता है। छात्र के लिए मुश्किल तब हो जाता है। जब छात्र का बेस तैयान नहीं होता। ज्यादातर कोचिंग सेंटरों में भी सिर्फ प्रशनपत्र हल के साथ बेस ही तैयार कराया जाता है। क्योकि कि बार प्रशनपत्र में बेसिक सवाल अधिक होते है। जिन्हे हम आगे चल कर भूल जाते है। यदि आप को फार्मूला पता है तो आप सवाल को आसानी से हल कर सकते है। छात्र स्वयं यदि समय रहते पढाई करें तो आसानी से पेपर हल कर पास हो सकते हैं। जानकारों का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे गेट परीक्षा में पास हों, इसलिए 50 फीसदी सवाल आसान रखे जाते हैं। लेकिन छात्र उस स्तर तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।