गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला व राहुल लोधी बने मंत्री, एक पद अभी भी खाली
भोपालPublished: Aug 26, 2023 11:30:18 am
शनिवार को एमपी में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। राजभवन में
हुए सादे समारोह में तीन विधायकों राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन और राहुलसिंह लोधी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। गवर्नर मंगूभाई पटेल ने इन तीनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।


गवर्नर मंगूभाई पटेल ने इन तीनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शनिवार को एमपी में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। राजभवन में
हुए सादे समारोह में तीन विधायकों राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन और राहुलसिंह लोधी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। गवर्नर मंगूभाई पटेल ने इन तीनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और वरिष्ठ बीजेपी नेता भी उपस्थित थे। अब सीएम को मिलाकर प्रदेश में 34 सदस्यों का मंत्रिमंडल हो गया है, मंत्री का एक पद अभी भी खाली है।