भोपाल

गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला व राहुल लोधी बने मंत्री, एक पद अभी भी खाली

शनिवार को एमपी में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। राजभवन मेंहुए सादे समारोह में तीन विधायकों राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन और राहुलसिंह लोधी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। गवर्नर मंगूभाई पटेल ने इन तीनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

2 min read
Aug 26, 2023
गवर्नर मंगूभाई पटेल ने इन तीनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शनिवार को एमपी में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। राजभवन में
हुए सादे समारोह में तीन विधायकों राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन और राहुलसिंह लोधी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। गवर्नर मंगूभाई पटेल ने इन तीनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और वरिष्ठ बीजेपी नेता भी उपस्थित थे। अब सीएम को मिलाकर प्रदेश में 34 सदस्यों का मंत्रिमंडल हो गया है, मंत्री का एक पद अभी भी खाली है।

नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह सुबह 8.45 बजे प्रारंभ हुआ। सबसे पहले बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन को शपथ दिलाई गई, इसके बाद रीवा के राजेंद्र शुक्ला और खरगापुर के राहुल लोधी ने मंत्री पद की शपथ ली।शिवराजसिंह मंत्रिमंडल का यह चौथा विस्तार है।

इससे पहले चार दिन की लंबी खींचतान के बाद शुक्रवार रात को मंत्री पद के लिए तीन विधायकों के नाम तय किए गए थे। राजभवन को इसकी सूचना भी भेज दी गई। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने रात को राजभवन जाकर गर्वनर मंगूभाई पटेल से मुलाकात की और उन्हें मंत्रियों के नामों की सूची दी। विधानसभा चुनाव के ऐन पहले मंत्रिमंडल विस्तार में जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है उनका कार्यकाल महज डेढ़ माह ही रहेगा।

राज्य मंत्रिमंडल की 4 सीटें खाली थीं। मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को मिलाकर अब कुल 33 मंत्री हो गए हैं। सीएम शिवराजसिंह व 33 मंत्री हैं यानि कुल 34 सदस्यों का मंत्रिमंडल है। विधानसभा सीटों के हिसाब से प्रदेश में कुल 35 मंत्री हो सकते हैं।

जानिए नए मंत्रियों को
बालाघाट के विधायक गौरीशंकर बिसेन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं। वे अभी राज्य पिछडा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष हैं। छात्र जीवन से ही राजनीतिक कैरियर शुरु करनेवाले बिसेन 1985 से अब तक 7 बार विधायक रह चुके हैं। सन 1998 व 2004 में बिसेन सांसद भी चुने गए थे। वे पहले प्रदेश में स्वास्थ्य और सहकारिता मंत्री भी रह चुके हैं।

रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला भी राज्य में पहले मंत्री रह चुके हैं। शिवराज खेमे के होने के बाद भी इस बार मंत्री नहीं बन सके थे। वे 2003 में पहली बार प्रदेश में राज्य मंत्री बने थे और 2008, 2013 में भी राज्य मंत्रिमंडल में शामिल रहे।

राहुलसिंह लोधी खरगापुर से विधायक हैं। राहुल लोधी राज्य की पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे हैं। राज्य भर के लोधी वोटों और उमा भारती को साधने के लिए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

Updated on:
26 Aug 2023 11:30 am
Published on:
26 Aug 2023 09:18 am
Also Read
View All

अगली खबर