13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिभा स्थली : बच्चों को प्रोजेक्टर से बताई शैक्षणिक गतिविधियां

कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन का निर्माण करना : प्रतिक्षा दीदी

2 min read
Google source verification
students

भोपाल। आचार्य विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद से देश के विभिन्न शहरों में प्रतिभा स्थली चल रही है। इसमें बच्चे रहकर अध्ययन के साथ भारतीय संस्कृति को धारण कर जीवन का निर्माण कर रहे हैं। जून में इंदौर में भी प्रतिभा स्थली का शुभारंभ हो रहा है। इसमें विभिन्न बच्चों के प्रवेश के लिए प्रतिभास्थली की बहने विभिन्न शहरों में जा रही है।

शुक्रवार को राजधानी में प्रतिभास्थली की बहने ब्रह्मचारिणी प्रतिक्षा दीदी महाराष्ट्र, दिव्या दीदा, सृष्टि दीदी, श्रुति दीदी ने शहर के विभिन्न जैन मंदिरों में जाकर पाठशाला के बच्चों और समाज के लोगों को प्रतिभास्थली के उद्देश्य के बारे में बताया। इस दौरान प्रोजेक्टर से प्रतिभास्थली में चल रही शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई।

प्रतिक्षा दीदी ने कहा कि प्रतिभास्थली जीवन का निर्वाह करना नहीं बल्कि जीवन का निर्माण करना सिखाती है। प्रतिभा स्थली से देश की अनेक प्रतिभाएं निकल रही है। चौक जैन धर्मशाला में मुनिश्री भूतबली सागर महाराज के सान्निध्य में प्रतिभा स्थली के उद्देश्यों को विस्तार से बताया गया।

शब-ए-बारात एक मई को

भोपाल के शब-ए-बारात का पवित्र पर्व एक मई को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी मस्जिदों, खानकाहों, दरगाहों, इमामबाड़ों, मजारों और कब्रस्तानों में जाकर लोग फातेहाख्वानी करेंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहारा कमेटी के चेयरमेन डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने बताया कि इस मौके पर विश्व शांति, सद्भाव क के साथ-साथ देश की खुशहाली के लिए दुआ भी की जाएगी। मुस्लिम पुरुष मस्जिदों में इबादत करेंगे और महिलाएं और बच्चे घरों में इबादत करेंगे। यह सिलसिला अल सुबह तक जारी रहेगा। समाज में शब-ए-बारात को लेेकर जहां उत्साह का माहौल हैं वहीं इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है।

आज निकलेगी कलश यात्रा

भोपाल के एम्स रोड एनआरआई स्कूल अमराई के पास श्रीमद भागवत हरिकथा का आयोजन शनिवार से किया जाएगा। इस मौके पर सुबह लहारपुर स्थित हरिहर मंदिर से कलश शोभायात्रा निकलेगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल पहुंचेगी। इसमें पं अनिरुद्धाचार्य कृष्ण महाराज कथा का वाचन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन मां वैष्णो देवी सांस्कृतिक समिति की ओर से किया जा रहा है। कथा 4 मई तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे
तक होगी।