
भोपाल/संत हिरदाराम नगर। दीपमाला पागारानी संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों के सर्वागीण व्यक्तित्व विकास के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के पहले दिन शुक्रवार को वक्ता के रूप में मुम्बई से कविता सुखेजा उपस्थित थी। कविता सुखेजा ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए बच्चों से अपने जीवन की महत्वपूर्ण बातों के बारे में चर्चा की और कहा कि हमें जीवन में हैप्पी एण्ड स्माइल देते हुए जीवन की शुरूआत करनी चाहिए।
उन्होंने बच्चों से कहा कि जब अपने बारे में कुछ बताना चाहे तो इस तरह से बताये कि चेहरे पर स्माइल एवं एक्सप्रेशन हो। कविता सुखेजा ने बच्चों को व्यायाम से दिमाग को बुद्विमान बनाने के टिप्स बताए। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, सदस्य केटी. दादलानी, लाल ग्वालानी सहित स्कूल के बच्चे मौजूद थे।
भेल में व्यावसायिक स्वास्थ्य पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
भेल के व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा विभाग एवं मानव संसाधन विकास केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से व्यावसायिक स्वास्थ्य, जोखिम एवं निराकरण विषय पर शुक्रवार को ओएचएस सभागार में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एमएस किनरा जीएम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल स्वस्थ जीवन जीने की जानकारी प्राप्त होती है, बल्कि जीवनशैली रोग एवं व्यावसायिक रोग से बचने के उपायों का भी ज्ञान मिलता है। कार्यक्रम में सीएमएचओ एसके गुप्ता, एजीएम अमिताभ दुबे, ब्रिजेश अग्रवाल, डॉ अनिता चंद्रा, डीजीएम डॉ वीके ओमकार उपस्थित थे।
स्कूल का अवलोकन कर बच्चों को बताया पौधारोपण का महत्व
भेल के लेडीज क्लब द्वारा पिपलानी गुरुद्वारे में स्थित स्कूल का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर भेल लेडीज क्लब अध्यक्ष डॉ प्रतिभा ठाकुर ने स्कूल के बच्चों को वोकेशनल सेंटर द्वारा आयोजित नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन कक्षाओं की जानकारी दी। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित ज्ञान तथा बीज का मूल्य और पौधारोपण के महत्व को समझाया। बीजों को सुखा कर बारिश में नए पौधे उगाने के लिए उपयोग किया जाएं, ताकि हरियाली को और अधिक बढ़ाया जा सके।
Published on:
28 Apr 2018 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
