14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना चेतावनी बोर्ड लगाए स्मार्टसिटी के नाम पर खोद रहे सडक़, राहगीर परेशान

नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान

2 min read
Google source verification
municpality

भोपाल/शाहपुरा। राजधानी को स्मार्ट बनानें का काम जोरों पर चल रहा है। पूरे शहर को सडक़ों को खोदने में नगर निगम किसी तरह की लापरवाही नहीं बरत रहा है। जहां और जब मर्जी वहां की सडक़ को खोद दिया जाता है। खास बात ये है कि सडकों को खोदने के दौरान न तो किसी प्रकार की चेतावनी बोर्ड लगाया जाता है और ही सडक़ों को डायवर्ट करने की कोई सूचना।

ऐसे में राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राहगीर मुकेश सिंह का कहना है कि इस समय शहर की अधिकतर चौराहों को खोद दिया गया है। काम खत्म होने के बाद ठेकेदार या काम करेनी वाली कंपनी को सडक़ को ठीक करवाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होने से सडक़ो पर गड्ढ़े बने रहते है, जिस कारण खतरे की अंशका काफी बढ़ जाती है।

शैतान सिंह चौराहे का कुछ ऐसा ही हाल : शाहपुरा स्थित शैतान सिंह चौराहे पर भी स्मार्टसिटी का काम चल रहा है। यहां पर भी सडक़ की खुदाई बिना किसी चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा के चल रही है। इस संबंध में स्मार्ट सिटी के पीआरओ नवीन दवे का कहना है कि स्मार्टसिटी के नाम पर कई निजी कंपनियां सडक़ों की खुदाई कर रही है। इन कंपनियों के खिलाफ हमनें शाहपुरा थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

स्कूल का अवलोकन कर बच्चों को बताया पौधारोपण का महत्व

भेल के लेडीज क्लब द्वारा पिपलानी गुरुद्वारे में स्थित स्कूल का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर भेल लेडीज क्लब अध्यक्ष डॉ प्रतिभा ठाकुर ने स्कूल के बच्चों को वोकेशनल सेंटर द्वारा आयोजित नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन कक्षाओं की जानकारी दी। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित ज्ञान तथा बीज का मूल्य और पौधारोपण के महत्व को समझाया। बीजों को सुखा कर बारिश में नए पौधे उगाने के लिए उपयोग किया जाएं, ताकि हरियाली को और अधिक बढ़ाया जा सके।

भेल कॉलेज में फेयरवेल आयोजित

भेल के शासकीय भेल कॉलेज के जूनियर्स स्टूडेंस ने सीनियर्स को फेयरवेल दी। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र दुबे और खुशबू शर्मा ने किया। मिस्टर एंड मिस फेयरवेल चंदन सिंह और मिनी सक्सेना रहीं, वहीं मिस्टर एंड मिस ईव कुलदीप और संध्या साहू बनी।