
Ghutne ke dard ka ramban ilaj: गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) के एनेस्थीसिया विभाग के पास 70 लाख की रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन (RFA) मशीन मौजूद है। जो बिना सर्जरी के सालों पुराना घुटने व कमर समेत शरीर के अन्य हिस्सों के दर्द को खत्म करने में सक्षम है। जीएमसी के हमीदिया अस्पताल में संचालित पेन क्लीनिक में पहुंच कर कोई भी मरीज मुफ्त इलाज ले सकता है।
भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के एनेसथीसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ. यशवंत धावले ने बताया कि इस तकनीक से सायटिका, कमर, गर्दन, घुटना, कूल्हे, स्लिप डिस्क जैसे लंबे व तीव्र दर्द का इलाज किया जाता है। इसमें सिर्फ उस नस को नष्ट किया जाता है जो दर्द का कारण होती है। इससे मरीज को किसी तरह की कोई समस्या भी नहीं होती है।
ये उन लोगों के लिए वरदान है जो अन्य बीमारियों के कारण ऑपरेशन नहीं करा सकते हैं। इस तकनीक में एक निडल उस नस तक पहुंचाई जाती है जिसे नष्ट करना होता है। इसके बाद दवा डाली जाती है। जिससे दर्द से राहत मिल जाती है। मरीज को उसी दिन या दूसरे दिन छुट्टी दे दी जाती है।
Published on:
16 Jun 2024 09:53 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
