
IMD Rainfall ALert in MP
MP Weather Update : राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने कहीं हल्की से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो कहीं भीषण लू की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग (imd) के मुताबिक अगले 24 घंटे में 33 जिलों में कहीं हल्की, कहीं भारी बारिश हो सकती है। इधर, एमपी में मानसून (mp monsoon update) आने में तीन से चार दिन बाकी है। उससे पहले प्री मानसून एक्टिविटी के तहत यह बारिश हो रही है।
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 3 दिन बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ेगा़ जिसके असर से अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई शहरों में आंधी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश के बड़वानी, बुरहानपुर, खरगौन, खंडवा, बैतूल, हरदा, देवास, सिहोर के साथ ही आगर मालवा जिलों में तेज हवा के साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट (IMD Orange Alert) जारी कर दिया है।
शनिवार को मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक सतना जिले के चित्रकूट में 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबकि प्रदेश में सबसे कम तापमान 23.0 डिग्री नरसिंहपुर में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में भीषण लू का अलर्ट जारी किया है। छतरपुर, निवाड़ी, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में भीषण लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
IMD ने अगले 24 घंटे में छतरपुर, खजुराहो, कटनी, दमोह, विदिशा, राजगढ़, सागर, जबलपुर, रायसेन, शाजापुर, सिहोर, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, बैतूल, भोपाल, इंदौर, डिंडौरी, सिवनी, पाढ़ुर्ना, नर्मदापुरम, मंडला, छिंदवाड़ा, देवास, खंडवा, हरदा समेत 33 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। वहीं रीवा और सीधी में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। सबसे ज्यादा गर्म उमरिया रहा। यहां रात में भी लोगों को गर्मी और उमस ने परेशान किए रखा।
Updated on:
29 Oct 2024 03:10 pm
Published on:
15 Jun 2024 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
