
ajitesh kumar engagement
भोपाल. बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा ( bjp mla Rajesh Mishra ) की बेटी ( BJP MLA Daughter ) साक्षी मिश्रा ( sakshi mishra husband ) ने अजितेश कुमार से शादी की है। विधायक परिवार इस शादी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि यह विवाह अंतरजातीय है। और साक्षी ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ किया है। वहीं, अब इस शादी में एक नया एंगल आ गया कि साक्षी से शादी से पूर्व अजितेश की पहले ही सगाई ( ajitesh kumar engagement ) हो चुकी है।
साक्षी मिश्रा ने अजितेश से शादी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। उस वीडियो में साक्षी ने अपने पिता और भाई से जान को खतरा बताया था। वीडियो वायरल होने के बाद साक्षी के पिता राजेश मिश्रा से लोगों ने संपर्क किया। उसके बाद उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अजितेश की पहले सगाई हो चुकी है। विधायक का दावा सही निकला।
अजितेश की सगाई की तस्वीर वायरल
वहीं, शुक्रवार को शाम से ही अजितेश की जिस लड़की से पहले सगाई हुई थी, उसके साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उस तस्वीर में अजितेश की सगाई हो रही है। जिस लड़की से अजितेश की सगाई हुई थी, वह लड़की भोपाल की रहने वाली है। लेकिन अजितेश के साथ सगाई क्यों टूटी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।
लड़की के पिता भी आए सामने
भोपाल की जिस लड़की से अजितेश की सगाई होकर टूट गई है। उसके पिता हेमंत नायक ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अजितेश की बड़ी बहन की शादी भोपाल में है। इस वजह से अजितेश यहां आते-जाते रहता है। अजितेश हमारे स्वाजातीय थे। इस वजह से हमलोगों का उनसे संपर्क हुआ। फिर दोनों परिवारों में मेलजोल बढ़ा और आना जाना हुआ।
मैं आपकी छोटी बेटी से शादी करना चाहता हूं
हेमंत नायक ने कहा कि अजितेश की तरफ से फिर प्रस्ताव आया कि मैं आपकी छोटी बेटी से शादी करना चाहता हूं। मेरी पांच बेटियां हैं। प्रस्ताव आने के बाद मैंने उनसे कहा कि अभी मेरी तीन बेटियों की शादी नहीं हुई है। लेकिन मैं पहले घर में बात करता हूं। अभी मुझे तीन साल छोटी की शादी नहीं करना है, जब तक मैं दो बड़ी बेटियों की शादी नहीं कर लेता हूं।
जिद करने लगा अजितेश
उसके बाद हेमंत नायक के सामने अजितेश जिद करने लगा। और कहने लगा कि नहीं पापाजी मुझे छोटी बेटी से ही शादी करनी है। उसके बाद मैंने कहा कि मैं परिवार के लोगों से बात करता हूं। परिवार से बात की तो लोगों ने कहा कि पहले इसकी कर देते हैं फिर बाकी बाद में देखेंगे। फिर सगाई की तारीख तय हो गई।
जुलाई 2016 में हुई थी सगाई
हेमंत नायक ने अपनी सबसे छोटी बेटी की सगाई भोपाल के एक होटल में 1o जुलाई 2016 को की। उन्होंने बताया कि शादी में उनलोगों ने कोई डिमांड नहीं की थी। लेकिन सगाई में हमने लाखों रुपये खर्च किए। सगाई के बाद 9 दिसंबर 2016 को शादी की तारीख तय हुई थी। लेकिन अक्टूबर में अजितेश की मां का निधन हो गया। उसके बाद शादी को लेकर कोई बात नहीं हुई।
नवंबर में लगा शादी को तैयार नहीं हैं ये
सगाई वाली लड़की के पिता ने कहा कि नवंबर माह में मुझे उनकी गतिविधियों से लगा कि वो शादी के लिए तैयार नहीं हैं। उसके बाद मैंने उनलोगों से बात की। फिर अजितेश मेरे पास आया और बोला कि मेरे परिवार और रिश्तेदार नहीं चाहते हैं कि आपके घर में मेरा संबंध हो। हेमंत नायक ने कहा कि मैंने सगाई में सात लाख रुपये खर्च की।
मेरे सारे अरमानों को तोड़ दिया
हेमंत नायक ने कहा कि अजितेश ने मेरे सारे अरमानों को तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि सोचिए जिसने अपनी बेटी को इतने अरमानों के साथ पढ़ाया-लिखाया, उसकी चाहत होगी कि किसी अच्छे घर में उसकी शादी हो जाए। लेकिन सगाई टूटने के बाद हमारे अरमान टूट गए थे। हमलोगों को उस वक्त यह जानकारी नहीं थी कि उसके किसी और लड़की के साथ रिश्ते हैं।
Published on:
13 Jul 2019 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
