
ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल
skill development मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल में बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क का जून में लोकार्पण करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को इसके काम में उसी के अनुसार प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा हर हाल में जून में काम पूरा हो जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ग्लोबल स्किल पार्क के उद्घाटन में आमंत्रित किया जायेगा, जिससे पूरी दुनिया इस प्रोजेक्ट को देखेगी।
यह बात मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मंत्रालय में भोपाल के संत शिरोमणि ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण कार्य की समीक्षा में कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का यह बहुत महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसके निर्माण में श्रमिकों की संख्या बढ़ा कर जल्द कार्य पूरा करें। संबंधित व्यक्ति साइट पर रह कर अपने समक्ष कार्य पूरा कराएं। काम की गुणवत्ता भी अच्छी हो।
----------
देश का सबसे बड़े स्किल पार्क का 30 एकड़ में हो रहा निर्माण
राजधानी के नरेला शंकरी में बन रहे देश के सबसे बड़े संत शिरोमणि रविदास इंटरनेशल ग्लोबल स्किल्स पार्क के निर्माण पर करीब 1 हजार 548 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसे सिंगापुर के तकनीकी परामर्श और सहयोग से 30 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए एडीबी से 967.50 करोड़ का कर्ज मिला है। ग्लोबल स्किल पार्क के प्रारंभ में 6 हजार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा, बाद में हर साल करीब 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा।
इन क्षेत्रों में ट्रेंड होंगे युवा
ग्लोबल स्किल पार्क में युवाओं को मेकाट्रोनिक्स, मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स, पॉवर एंड कंट्रोल, नेटवर्क एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग, मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज, ऑटोमोटिव, मैकेनिकल टेक्नोलॉजी, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और प्रिसिजन इंजीनियरिंग जैसे ट्रेड में प्रशिक्षित किया जाएगा।
फैक्ट फाइल
लागत-एक हजार 548 करोड़
क्षेत्रफल-30 एकड़
प्रोजेक्ट अवधि-जून 2023
पहले साल का लक्ष्य-6000 को ट्रेनिंग
Updated on:
21 Feb 2023 11:21 pm
Published on:
21 Feb 2023 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
