भोपाल

सोना-चांदी के दाम बढ़े , 65 हजार रुपए तक जा सकती हैं कीमतें !

असर : फरवरी में 24% बढ़ा भारत से रत्न और आभूषण का निर्यात....

2 min read
Mar 19, 2023
gold and silver prices

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के चलते घरेलू स्तर पर सोना-चांदी के दाम बढ़ चले है। यूएस बैंकिंग संकट से सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। बैंकों ने फेड इमरजेंसी क्रेडिट फंड से कर्ज लिया है। स्विट्जरलैंड बेस्ड क्रेडिट सुईस बैंक पर संकट देखने को मिला। बैंकिंग संकट से आर्थिक अस्थिरता की आशंका है। डॉलर में कमजोरी से सोने-चांदी की खरीद बढ़ी है। बाजार में आरटीजीएस पर सोना 61200 व 22 कैंरेट सोना 56060 रुपए प्रति दस ग्राम बिका।

कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1990.30 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1989.30 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 22.71 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 22.60 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी (99.50) 58425 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 67600 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 61200 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 69600 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।

चांदी भी सोने की राह पर

सोने के साथ-साथ चांदी भी ऊंची उड़ान पर है। चांदी आरटीजीएस पर 69600 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। चांदी शीघ्र ही 70 हजार पार हो जाने की धारणा है

गोल्ड मार्केट को सपोर्ट

सराफा कारोबारियों का मानना है कि भारतीय सराफा बाजार में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव होने के बावजूद ओवरऑल तेजी के संकेत बने हुए हैं। डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी की वजह से भी सोने की कीमत को इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में लगातार सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ ही अमरीका आर्थिक संकट व कई देशों के सेंट्रल बैंकों द्वारा गोल्ड रिजर्व को मजबूत करने के लिए की जा रही खरीदारी से भी गोल्ड मार्केट को सपोर्ट मिला है।

वैश्विक स्तर पर सुधार

वैश्विक बाजारों में सुधार आने से फरवरी के दौरान भारत का रत्न और आभूषण का निर्यात 24% बढ़कर 28,832.86 करोड़ रुपए रहा। जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने बताया कि सादे सोने के गहनों का निर्यात सबसे अधिक बढ़ा है, जबकि जड़ाऊ सोने के आभूषणों का निर्यात 20 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि चांदी आभूषण निर्यात में 43% गिरावट से ये फरवरी में 1,971 करोड़ रुपए रहा।

65,000 रुपए तक जा सकती हैं कीमतें

केडिया एडवाइजर्स के विजय केडिया ने कहा, सोने की कीमतें इस साल प्रति 10 ग्राम 65,000 के स्तर को पार कर सकती है। निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो यानी कुल निवेश का 10 से 15 फीसदी हिस्सा गोल्ड में इन्वेस्ट करना चाहिए। इससे उन्हें अच्छा रिटर्न तो मिलेगा ही, महंगाई से मुकाबले करने में भी मदद मिलेगी। उधर शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है।

Published on:
19 Mar 2023 04:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर