30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आल टाइम टॉप रेट पर पहुंचा सोना ! शादियों के सीजन में टूटे सारे रिकॉर्ड

Gold Price: सोने के रेट बढ़ने से गहनों की खरीदी कम से कम 40 फीसदी कम हो गई है। शादी के सीजन में दुकानों में सूनापन है।

2 min read
Google source verification
Gold Price

Gold Price

Gold Price: बुधवार, 30 अप्रेल को अक्षय तृतीया है। इस बार इस अवसर पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। इन संयोगों में गजकेसरी और मालव्य राजयोग शामिल हैं, जो कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित हो सकते हैं। इस दिन सोने की खरीदी और भी ज्यादा फलदायी होगी। लेकिन सोना के रेकॉर्ड भाव ने सराफा कारोबारियों की नींद उड़ा दी है।

सोने के भाव एक लाख रुपए प्रति दस ग्राम से पार हो गए हैं। लेकिन ग्राहकी फिलहाल बेहद कमजोर है। गहनों की खरीदी कम से कम 40 फीसदी कम हो गई है। शादी के सीजन में दुकानों में सूनापन है। जो आर्डर मिल रहे हैं वह भी 22 की जगह 18 कैरेट के गहनों के हैं।

250 किलो की बिक्री की है उम्मीद

अक्षय तृतीया पर एमपी के भोपाल शहर और आसपास के क्षेत्रों को करीब 2000 शादियां हैं। ऐसे में सराफा बाजार को 250 किलो सोना और 2000 किलो चांदी के आभूषण बिकने की उम्मीद थी। पिछले साल पर 400 किलो सोना और 3000 किलो चांदी का कारोबार हुआ था। इस साल ग्राहकों के अभी घर से न निकलने पर कारोबारी मायूस हैं।

ऑफर में भी उत्साह नहीं

बढ़ते भावों को देखते हुए अक्षय तृतीया पर जेवर खरीदी के लिए ज्वेलरी संस्थान ऑफर पेश कर रहे हैं। लेकिन कोई उत्साह नहीं दिख रहा। इस बार आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खूब मंगाई है।

ये भी पढ़ें: रेलवे का ऐलान, एमपी के 4 बड़े स्टेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

चांदी के आभूषणों की डिमांड

होलसेल सराफा व्यापारी महासंघ के संजीव गर्ग ’गांधी’ का कहना है कि सोना महंगा होने से चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ी है।

सोना-चांदी के भावों में बहुत ज्यादा तेजी है। अक्षय तृतीया पर शादियां के लिए आभूषणों की बुकिंग हो रही है। हालांकि, गत वर्ष की तुलना में इस बार 18 कैरेट के गहनों की मांग ज्यादा है।- नरेश अग्रवाल, अध्यक्ष, श्री सराफा एसोसिएशन, भोपाल

जानिए क्या चल रहा रेट

भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
आज: 88,156 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 88,083 रुपए

– भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
आज: 96,170 Rs/10gm
बीते दिन: 96,090 रुपए प्रति 10 ग्राम

– भोपाल में चांदी का भाव
आज: 97,920 रुपए/1 किलो
बीते दिन: 95,640 रुपए प्रति किलो

Story Loader