
भोपाल. प्रदेश में बस यात्रियों के लिए खुशशबरी है कि अब उनको निजी बस संचालकों की मनमानी नहीं सहनी पड़ेगी। प्रदेश में कुल 16 शहरों के लिए सूत्र सेवा बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। बीसीएलएल एवं सूत्र सेवा बस ऑपरेटर के बीच लंबे समय से अनुदान पर विवाद था। मामले में बीच का रास्ता निकाल कर बीसीएलएल ने सभी तरह के भुगतान करने का भरोसा ठेकेदार को दिया है। जिसके बाद इन बसों को सड़कों पर उतारा गया है।
मनमाने किराए से राहत
मध्य प्रदेश में सड़क परिवहन निगम के बंद होने के बाद से निजी बसऑपरेटर मनमानी करने लगे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार के द्वारा बस किराया तय किया जाता है पर बस संचालक यात्रियों से मनमाना किराया बसूलते हैं और बदतमीजी भी करते हैं। प्रदेश में सडक यात्री परिवहन का कोई और विकल्प नहीं होने से निजी बस ऑपरेटर मनमानी करते हैं। पिछले वर्षों में बस संचालकों ने हड़ताल कर सरकार के कई एसी मांग भी मनवा ली थी जो सरकार मानने को तैयार नहीं थी।
पिछले एक साल से अव्यवस्थित तरीके से संचालित भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने एक बार फिर नियमित करने का दावा किया है। बीसीएलएल एवं सूत्र सेवा बस आपरेटर की ओर से सभी 16 शहरों के लिए औसत रूप से दो बसों का संचालन किया जा रहा है। सूत्र सेवा बसों का संचालन नियंत्रित किराया दर पर किया जा रहा है। इस प्रकार, निजी बस : ऑपरेटरों द्वारा बसूला जाने वाला मनमाना किराया चुकाने की मजबूरी से यात्रियों को फिलहाल राहत मिलती दिख रही है।
बसों का संचालन शुरू
भोपाल से सारंगपुर, नीमच, हरदा, रीवा, अशोकनगर, आगर, एयर कंडीशन बस चलेगी। भोपाल से शाजापुर, गुना, सिलवानी, जैसीनगर, बैतूल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सारणी सामान्य बस चलेंगी। बीसीएलएल प्रवक्ता संजयसोनी ने बताया कि यात्रियों की मांग के मुताबिक अलग-अलग शहरों के लिए सूत्र सेवा बसों का संचालन शुरू किया गया है। जल्द ही नए रूट घोषित किए जाएंगे।
Published on:
19 Jul 2021 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
