
MP Farmers :मध्य प्रदेश के किसानों की फसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा कि, सोयाबीन और धान खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केंद्रों का अवलोकन करें। सीएम ने ये भी कहा कि, उपार्जन में किसानों को अगर कोई समस्या आ रही है तो संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दें।
सीएम के अनुसार, प्रदेश में 25 अक्टूबर से सोयाबीन का उपार्जन हो रहा है। उपार्जन 31 दिसंबर तक होगा। अबतक 77 हजार से अधिक किसानों से 2 लाख 4 हजार मीट्रिक टन सोयाबीन का उपार्जन किया जा चुका है। फिलहाल, रोजाना करीब 20 हजार मीट्रिक टन सोयाबीन की आवक जारी है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि 2 दिसंबर से धान का उपार्जन शुरू हो चुका है। अब तक 428 किसानों से 2810 मीट्रिक टन धान का उपार्जन हो चुका है। धान के उपार्जन के लिये अभी 1184 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। लगभग 7 लाख 68 हजार किसानों द्वारा धान उपार्जन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया गया है।
मंत्री गोविन्द सिंह ने बताया कि 4 दिसम्बर तक 97 हजार से अधिक किसान उपार्जन केन्द्रों पर उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुक करा चुके हैं। जिला बालाघाट में 859, सतना में 519, सिंगरौली में 252, मंडला 205, बैतूल 173, अनूपपुर 171, कटनी 149, रीवा 135, मैहर 111, सागर 61, शहडोल 43, सीधी 42, नरसिंहपुर 30, नर्मदापुरम 28, पन्ना 25, दमोह 6 और जिला मऊगंज में 1 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है।
Updated on:
05 Dec 2024 09:54 am
Published on:
05 Dec 2024 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
