
भोपाल. अब तक वैक्सीन के एक वॉयल से दस लोगों को डोज दिए जाते थे, लेकिन अब एक वायल से 20 लोगों को डोज दिए जा सकेंगे। मंगलवार को केन्द्र सरकार द्वारा राजधानी में कोवैक्सीन के 1400 नए वायल भेजे गए। इन वायल से अब 28 हजार लोगों को टीका लगाया जा सकेगा। यही नहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समझदारी से उपयोग किया जाए तो 1400 वायल से करीब ३0800 लोगों को भी डोज लगाए जा सकेंगे। मालूम हो कि शहर में अब भी करीब 8.78 लाख लोगों का सेकंड डोज पेंडिंग है।
दूसरे डोज के लिए हो रही मुनादी
दूसरा टीका लगवाने में आ रही परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब मुनादी का सहारा लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर—घर जाकर वैक्सीन के फायदे बताए जा रहे हैं। वहीं जिन लोगों का सेकंड डोज पेंडिंग है, उन्हें बुलाकर केन्द्र तक ले जाया जा रहा है।
टीके से कमजोर हुआ कोरोना
कोरोना का वायरस अब कमजोर पड़ रहा है। दरअसल, टीकाकरण शुरू होने के बाद जून में वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ी तो असर दिखना शुरू होने लगा। जून के बाद जहां मरीजों की संख्या कम हो गई, वहीं मौतों का आंकड़ा भी थम गया। इसके बावजूद लोग वैक्सीन की अहमियत नहीं समझ रहे। स्थिति यह है कि प्रदेश में करीब साढ़े तीन करोड़ लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाया है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 7.92 लाख लोग कोरोना की जद में आए।
चार माह में सिर्फ 12 मरीजों की मौत
दूसरी लहर में अप्रैल और मई में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप था। इन दो महीने में प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा मरीजों ने दम तोड़ दिया था। वहीं जून से वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेज किया गया, जिसका नतीजा यह रहा कि जून में जहां सिर्फ 188 मरीजों की मौत हुई, वहीं अगले चार महीनों में मौतों का आंकड़ा एकदम घट गया।
कोरोना संक्रमितों की मौतें
माह 2020 -2021
जनवरी 145 -00
फरवरी 35 -00
मार्च 07 -211
अप्रैल 220 -3215
मई 219 -2957
जून 190 -188
जुलाई 272- 09
अगस्त 615- 02
सितंबर 1072- 00
अक्टूबर 516 -01
नवंबर 348- 00
दिसंबर 305- 00
कुल 3764 -6763
(मार्च 2020 से अक्टूबर 2021 तक 10527 संक्रमितों की मौतें )
Updated on:
28 Oct 2021 01:02 pm
Published on:
28 Oct 2021 10:13 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
