23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भार्गव ने मांगी विधायकों के कोर्ट केस की जानकारी, कांग्रेस ने पूछा शीतसत्र से इसका क्या संबंध

भोपाल। पवई से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी के मामले के बाद भाजपा अलर्ट पर आ गई है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने पार्टी के सभी विधायकों को पत्र लिखकर उन पर चल रहे कोर्ट केस की जानकारी मांगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Alok Pandya

Nov 07, 2019

Gopal Bhargava

Gopal Bhargava

नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों से यह जानकारी शीतकालीन सत्र की तैयारी को लेकर लिखे गए पत्र में मंागी है। भार्गव के इस पत्र पर कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि शीतकालीन सत्र से विधायकों पर दर्ज प्रकरण का क्या संबंध। भार्गव को यह बात साफ करना चाहिए।

भार्गव ने पत्र में लिखा है कि यदि किसी विधायक पर भोपाल की राजनीतिक मामलों की स्पेशल कोर्ट में कोई आपराधिक या अन्य प्रकरण चल रहा है या इसके अलावा भी कोई कोर्ट में मामला विचाराधीन है तो सात दिन में उसकी पूरी जानकारी भेजे। नेता प्रतिपक्ष ने ऐसे मामलों में विधायकों से एफआईआर की कॉपी और विधायक के वकील का नाम और मोबाइल नंबर भी मांगा है। भार्गव ने इस मामले में यह भी कहा है कि भाजपा विधायक दल ऐसे प्रकरणों में बड़े वकीलो की मदद भी लेगा। उन्होंने कहा कि खासकर अगर कोई विधायक आर्थिक रूप से कमजोर या कम शिक्षित हैं तो उनको भी विधिक सहायता की जाएगी। इस पत्र में किसानों, बेरोजागारों और कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों की भी जानकारी मांगी गई है।

नरेंद्र सलूजा ने इस मामले में सवाल उठाया है कि भार्गव ने शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर जो पत्र लिखा उसमें भाजपा विधायकों से उन पर दर्ज अपराधिक प्रकरणों की पूरी जानकारी मांगने की क्या जरूरत है। सलूजा ने कहा कि भार्गव ने इस पत्र में किसान कर्ज की स्थिति भी पूछी है, बेहतर होता वे ये भी बताते कि केंद्र ने राहत का कोई पैसा नहीं दिया है इसलिए किसानों के हित में भाजपा विधायक अभियान चलाएं।