
धारा 370 खत्म होने पर मोदी का मुरीद हुआ ये सांसद, कहा- मोदीजी युग पुरूष, उन्हें भारत रत्न देना चाहिए
भोपाल.मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) को विशेषाधिकार देने वाले धारा 370 ( Article 370 ) का खत्म कर दिया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से धारा 35A ( Artical 35A ) भी हटा दी गई है। वहीं, मोदी सरकार ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन का भी संकल्प पेश किया, जो राज्यसभा में पास हो चुका है। अब जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित प्रदेश ( union territory ) बन गया है, जबकि लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करते हुए अलग केन्द्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है। मोदी सरकार ( Modi government ) के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया जा रहा है। वहीं, लोकसभा सांसद जीएस डामोर ने मोदी को भारत रत्न देने की मांग की है।
क्या कहा जीएस डामोर ने
मध्यप्रदेश के झाबुआ-रतलाम से सांसद गुमान सिंह डामोर ( जीएस डामोर ) ने धारा 370 हटाए जाने के बाद पीएम मोदी को भारत रत्न ( bharat ratna ) देने की मांग की है। डामोर ने कहा- मोदीजी युगपुरूष हैं। कई देशों ने उन्हें सम्मान दिया है। मोदी सरकार के धारा 370 हटाने के फैसले से करोड़ों भारतीय खुश हैं। मैं मांग करता हूं कि उन्हें भारत रत्न देना चाहिए। आपको बता दें कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
प्रदेश के बाकि नेताओं ने क्या कहा-
भाजपा ( BJP ) के कई वरिष्ठ नेताओं ने धारा 370 खत्म होने पर मोदी सरकार को बधाई देते हुए फैसले को ऐतिहासिक बताया। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) ने कहा- आज भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। जो ऐतिहासिक गलती पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सुधार दी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- आज सही मायने में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। आज के इस ऐतिहासिक फैसले के लिए नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) जी एवं गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) जी का आभार। आप के कारण ही आज यह दिन विश्व इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा, हर भारतवासी को गर्व है आप के इस फैसले पर।
कांग्रेस ने बताया तानाशाही
कमल नाथ ( Kamal Nath ) सरकार के मंत्री लाखन सिंह यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- सरकार ने धारा 370 पर जो फैसला लिया है। वह तानाशाही और हिटलर शाही है। सरकार को विपक्ष के नेताओं से राय लेनी थी। विपक्ष को लोगों को भरोसे पर लेना था उसके बाद कोई फैसला करना था। लाखन सिंह यादव ने कहा- कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।
Published on:
06 Aug 2019 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
