18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

guest faculty registration: अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए यहां होगा रजिस्ट्रेशन

अतिथि शिक्षक भर्ती में शामिल होने से पहले कहां किस जिले में कितनी जगह, किस विषय पर निकली हैं। इस जानकारी को जरूर ध्यान में रखें।

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jul 28, 2017

guest teacher

guest teacher registration


भोपाल। अतिथि शिक्षकों से शासकीय विद्यालयों में स्वीकृत शैक्षणिक पदों के अनुरूप रिक्त पदों को भरने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 जुलाई को आदेश निकाला है। जबकि आदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की तारीख 11 जुलाई दी गई है।


ऐसे कर सकेंगे एप्लाई...
- पुरानी प्रक्रिया के अनुसार एक आवेदक अधिकतम 3 विद्यालयों के लिये आवेदन कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आवेदक भर्ती के समय दी गई वेबसाइड पर जाकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर अपना आवेदन भरेंगे।




- वहीं आवेदन के बाद आवेदक को उसी समय आवेदन क्रमांक मिल जाएगा साथ ही इस संबंध में एक मैसेज भी आवेदक द्वारा दिए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। आवेदन के बाद आवेदक को किए गए आवेदन का प्रिंट निकालना होगा। खास बात यह है कि आवेदन को एक बार सबमिट करने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संसोधन नहीं किया जा सकेगा ।

- इसके बाद आवेदक द्वारा आवेदन करने के उपरांत यह आवेदन संबंधित विद्यालय के अकाउंट में जाएगा। सभी विद्यालय के प्रिंसिपल/प्रभारी प्रिंसिपल का अकॉउंट होंगे,जिनकी जानकारी उन्हें प्रशिक्षण के दौरान दी जाएगी। यहां प्रिंसिपल को अपने लॉगिन पर वर्ग अनुसार,विषय अनुसार आवेदनों की सूची प्राप्त होगी।




- इन दस्तावेजों के परिक्षण के लिए निर्धारित तिथि में आवेदक सम्बंधित विद्यालय में उपस्थित होगा। और सम्बंधित प्रिंसिपल/प्रभारी प्रिंसिपल से दस्तावेज का परीक्षण करवाएगा। दस्तावेज परिक्षण में उपस्थित होते समय आवेदक जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट जिसमें आवेदक की फोटो चस्पा की गई हो अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेगा। साथ ही पहचान प्रमाण के लिए अपनी ओरिजिनल पहचान पत्र भी प्रस्तुत करेगा।


यहां से लें रिक्त स्थानों की जानकारी...
यदि आप भी अतिथि शिक्षक भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, तो अच्छा होगा इस संबंध में पहले सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित कर लें, कहां किस जिले में कितनी जगह, किस विषय पर निकली हैं। इस जानकारी के लिए यहां देखें।
http://mphighereducation.nic.in/public/GF/GF_Region_wise_Vacancies.aspx

- इसके अलावा दस्तावेज के परिक्षण के लिए प्रिंसिपल लॉगिन पर सम्बंधित आवेदक का पूरा फॉर्म रीड आॅनली मोड पर उपलब्ध रहेगा,जिसका मिलान आवेदक द्वारा दिए गए फॉर्म से करना होगा। यहां परिक्षण के दौरान प्रिंसिपल के पास 2 विकल्प अप्रूव व रिजेक्ट उपलब्ध होंगे। साथ ही एक कमेंट बॉक्स भी उपलब्ध होगा। जिसमें अप्रूव या रिजेक्ट का कारण लिखना होगा ।




- वहीं दस्तावेज परिक्षण के बाद निर्धारित तिथि पर वरिष्ठता सूची का ऑनलाइन प्रकाशन किया जाएगा। जिसके अनुसार ही अतिथि शिक्षकों का चयन किया जाएगा। यहां वरिष्ठता सूची के ऑनलाइन प्रकाशन के बाद दावे आपत्ति भी ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे। जिनका ऑनलाइन ही निराकरण दर्ज किया जाएगा ।

जानकारी के अनुसार यह नियुक्ति ऑनलाइन की जानी है। इसके तहत मध्यप्रदेश में निकली अतिथि शिक्षकों के आवेदन के लिए फॉर्म व्यापम की वेबसाइड में मिलेंगे।यह फॉर्म : http://www.vyapam.nic.in/ वेबसाइड से डाउनलोड किए जा सकेंगे। विभिन्न पदों के लिए निकलने वाली इस वैकेंसी के लिए आॅनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।