11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Hair spa at home: पार्लर का खर्च बचाएं, घर पर इन आसान तरीकों से करें Hair Spa

Hair spa at home: घर में स्पा करने के कई फायदें हैं, जानिए क्या.....

3 min read
Google source verification
Hair Spa at Home

Hair Spa at Home

भोपाल। हर लड़की का सपना होता है कि उसके खूबसूरत, लंबे और घने बाल हो लेकिन खान-पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण लोगों को बालों से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। साथ ही साथ आजकल बालों का सफेद होना भी बहुत आम बात हो गई है। जिससे लगभग हर दूसरा इंसान परेशान रहता है।

ब्यूटीशियन रचना बजाज बताती है कि बालों को खूबसूरत, लंबे और घने रखने के लिए हेयर स्पा एक बेहद बेहतर विकल्प होता है। हेयर स्पा करवाने के लिए अगर आपको पार्लर जाना आलस का काम लगता है तो आप खुद से भी घर पर हेयर स्पा ( hair spa at home ) कर सकते हैं। यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। घर में स्पा करने के कई फायदें हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि पार्लर के मुकाबले यह काफी सस्ता है।

जानिए घर पर हेयर स्पा करने का सही तरीका

1- मसाज

हेयर स्पा करने के लिए सबसे पहले बालों की मसाज करें। मसाज करने के लिए जैतून का तेल, नारियल तेल, बादाम के तेल की मदद की मदद ले सकते हैं। बालों की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और आप रिलैक्स फील करेंगी। मालिश के लिए आप हल्का गुनगुना तेल भी ले सकते हैं।

2- स्टीम

बालों की अच्छे से मसाज करने के बाद इसको स्टीम दें। स्टीम देने के लिए अगर आपके पास में स्टीम मशीन नहीं है तो एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें तौलिए को भिगोएं। तौलिए से पानी को पूरी तरह निचोड़ लें और फिर बालों को पूरी तरह से तौलिए से 15 मिनट तक कवर कर के रखें। बालों को स्टीम करने से पोषण मिलता है और बाल मुलायम हो जाते हैं।

3- हेयर वॉश

बालों को अच्छे से स्टीम देने के बाद बालों को शैंपू से धुलना होता है। हेयर वॉश केमिकलयुक्त शैंपू का इस्तेमाल न करके नैचरल या माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। तेल लगे हुए बालों को हमेशा हल्के गुनगुने पानी से ही धोएं। यह आपके बालों से तेल को पूरी तरह निकाल देता है। कभी भी बाल धोने के लिए अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें।

4- कंडीशनर

हेयर वॉश करने के बाद बालों को अच्छी तरह पोंछ लें। इसमें बाद बालों में कंधी की मदद से अच्छे से कंडीशरन लगाएं ऐर दो मिनट बाद पानी से अच्छी तरह धो लें। कंडीशनर करने से बाल पूरी तरह से मुलायम हो जाते हैं।

5- हेयर मास्क

बालों का कंडीशनिंग करने के बाद अब बालों में हेयर स्पा क्रीम लगाएं। इससे बालों की अच्छी तरह मसाज करें। कुछ देर मसाज के बाद सादे पानी से बाल धो लें। यह क्रीम आसानी से बाजार में मिल जाती है। लेकिन क्रीम खरीदने से पहले अपने ब्यूटी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आप बाजार से नहीं खरीदना चाहती हैं तो घर पर ही 1 केला, 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच ऑलिव ऑइल और 2 अंडे को अच्छी तरह मिक्स करें और बालों में लगा लें। इस हेयर मास्क को 20 मिनट तक लगा कर रखें और फिर पानी से धो लें।