लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2 जनवरी से शुरु होनेवाली परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र अब तक नहीं पहुंचे स्कूलों में
भोपाल. सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 2 जनवरी से शुरू होनेवाली हैं लेकिन इसमें नया अड़ंगा आ गया। इन परीक्षाओं के लिए शुक्रवार से सुभाष एक्सीलेंस स्कूल से पेपरों का वितरण किया जाना था, लेकिन शनिवार को दूसरे दिन भी पेपर वितरित नहीं किए जा सके। परीक्षा में पहले ही दो बार बदलाव हो चुके हैं.
लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) की निगरानी में बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कोड का वॉटर मार्क अंकित रहेगा। इसको लेकर संचालनालय ने आदेश जारी किए हैं। अभी तक जिलों के प्राचार्य इस आदेश को ही समझने में लगे हैं। इसके चलते आदेश के अनुसार दूसरे दिन भी पेपर वितरण नहीं हो सका है। उल्लेखनीय है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी में दो बार बदलाव के बाद यह तय किया गया है कि 9वीं-10वीं की परीक्षाएं 2 जनवरी से 9 जनवरी के बीच होगी। इनका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। वहीं, ग्यारहवीं-बारहवीं की परीक्षा 2 जनवरी से 11 जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी जिनका समय सुबह साढ़े 7.30 से 10.30 बजे तक रहेगा।
परीक्षा के एक दिन पहले खुलेंगे प्रश्नपत्र के लिफाफे : लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कहा है कि प्रश्नपत्र के लिफाफे फोटो कॉपी व मुद्रण के लिए एक दिन पहले परीक्षा प्रभारी व एक अन्य शिक्षा के हस्ताक्षर से खोले जाएं। जिला शिक्षा अधिकारी चाहें तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्तर पर तीन-तीन प्राचार्यों की समिति बनाकर गोपनीयता बरतते हुए प्रश्नपत्रों का मुद्रण भी करा सकते हैं।
इधर सुभाष एक्सीलेंस स्कूल, भोपाल के प्राचार्य सुधाकर पाराशर ने बताया कि हम इन पेपरों की सिक्वेंस सहित अन्य व्यवस्थाएं बना रहे हैं। शीघ्र ही पेपर का वितरण कर दिया जाएगा।