5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैंड सैनिटाइजर से बढ़ सकता है फूड प्वाइजनिंग का खतरा, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

हैंड सैनिटाइजर कर सकता है आपको बीमार, लगाने के बाद भूलकर भी ना करें ये काम

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

May 20, 2020

हैंड सैनिटाइजर से बढ़ सकता है फूड प्वाइजनिंग का खतरा, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, अब तक प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है और इससे मरने वालों का आंकड़ा 250 के करीब पहुंच चुका है। इस स्थिति में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ आसपास सफाई करने और बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। वहीं कुछ लोग अपने हाथों को साफ रखने के लिए सौनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है हैंड सैनिटाइजर आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है।

पढ़ें ये खबर- कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव से फैलता है वायरस! जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए हाथों को सैनिटाइजर से साफ किया जा रहा है। कई लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन डॉक्टर्स ने सैनिटाइजर को लेकर कुछ विशेष जानकारी बताई है, जिसे हमें सैनिटाइजर यूज करने के बाद बिलकुल नहीं करना चाहिये। वरना हमारी सेहत खराब हो सकती है। आइए जानते हैं क्या हैं वो बातें जिनका हमें रखना है विशेष ध्यान...

खाने की चीजों से बचें

अगर आपके हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ किया है तो भूलकर भी उन हाथों से कुछ चीज ना खाएं। क्योंकि सैनिटाइजर में कैमिकल, अल्कोहल होता है। जिससे की कीटाणु मर जाते हैं, लेकिन अगर आप इसके इस्तेमाल के बाद कोई खाने की चीज खाते हैं तो आपके हाथों से जरिए अल्कोहल और केमिकल आपके पेट में जा सकते हैं। जिससे आपको फूड प्वाइजनिंग या पेट से जुड़ी कई बीमारियां होना का खतरा बढ़ जाता है।

हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद चेहरा ना छूएं

हैंड सैनिटाइजर से हाथों को साफ करने के बाद अपने चेहरे को नहीं छूना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे चेहरे पर खुजली भी हो सकती है। हमारी त्वचा बहुत ही सेंसिटिव होती है, जिससे कारण सैनिटाइजर का रिएक्शन हो सकता है। जिन लोगों की बहुत ज्यादा सेंसिटिव स्किन होती है उन्हें इससे एलर्जी भी हो सकती है, जिससे दाने होने की संभावना बढ़ जाती है।

हाथों को बार-बार साबुन या पानी से धोएं

डॉक्टर के मुताबिक, हैंड सैनिटाइजर के ज्यादा इस्तेमाल करने की जगह अपने हाथों को साबुन और पानी से धोना चाहिए। खासकर तब जब आप घर पर हों तो आपको सैनिटाइजर का इस्तेमाल कम करना चाहिये। हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहना उन लोगों के लिए मजबूरी और जरुरी है जो लोग दुकानदार हैं या फिर ऐसे लोग जो लगातार एक दूसरे से किसी भी सामान का आदान प्रदान कर रहे हैं। इस स्थिति में लोग खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोकर ही खाएं।