31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जयंती पर अपनों को quotes, Wishes भेजकर दें शुभकामना संदेश

Hanuman Jayanti 2019: बजरंग बली के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये quotes, Wishes भेजकर दें शुभकामना संदेश

2 min read
Google source verification

भोपाल. वीरों के वीर हनुमान सभी देवाताओं में बुद्धि और शक्ति के देवता माने जाते है। इसलिए इन्हें संकट मोचन, वीर हनुमान, महावीर और बजरंग बली के नाम से जाना जाता है। चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन वीर हनुमान का प्रकटोत्सव मनाया जाता है।

हनुमान जयंती के दिन लोग अपने परिवार के रिश्तेदारों और दोस्तों को विश करते है। हनुमान जयंती विश, व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर शुभकामना संदेश, कोट्स, अपने मित्रों और रिश्तेदारों भेजने के लिए यहां कई संदेश दिए गए है जिन्हे आप भी भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

भूत पिशाच्च निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमंत बीरा…
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाये!

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपिस तिहु लोक उजागर
रामदूत अतुलित बल धामा
अंजनीपुत्र पवन सूत्त नामा
जय श्री राम जय हनुमान।

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं...

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

मनोजनम मारुततुल्य वेगम
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये

मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान
जय हनुमान… जय जय हनुमान… केसरी नंदन, जय जय हनुमान…


बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीश टिहू लोक उजागर
राम दूत अतुलित बाल धमा
अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा
जय श्री राम जय श्री हनुमान
!! शुभ हनुमान जयंती !!


हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.