
मप्र की जीत में खुशी और मुस्तफा चमकीं
केसीसी और अजय इलेवने जीते
भोपाल. शक्ति नगर के सुभाष खेल मैदान पर खेली जा रही मास्टर एण्ड मास्टर्स चैलेंज ट्रॉफी में केसीसी और अजय इलेवन ने जीत दर्ज की है। पहले मैच में केसीसी ने 80 रन का लक्ष्य रखा। पंकज ने 24 रन बनाए। जवाब में जगदम्बा इलेवन 61 रन ही बना सकी। राजेश मैन ऑफ द मैच बने। दूसरे मैच में अजय इलेवन ने 86 रन बनाए। जबाव में महाराज क्लब 79 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच राज रहे, उन्होंने 4 विकेट लिए।
सोनू, वारियर, माथुर इलेवन अगले दौर में
भोपाल. अंकुर खेल मैदान पर खेली जा रही आलोक महेश्वरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनू, वारियर और माथुर इलेवन ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई है। पहले मैच में विपिन इलेवन ने 42 रन बनाए। जवाब में जीएसपी ने सात विकेट से जीत दर्ज की। अंकित मैन ऑफ द मैच बने। दूसरे मैच में सोनू इलेवन ने 52 रन बनाए। जवाब में एनएसएस 45 रनों पर सिमट गई। तीसरे मुकाबले में एनकेके ने 34 रन बनाए। जवाब में वारियर इलेवन आखिरी ओवरों में जीता। जवाहर लाल नेहरू इलवेन ने 59 रन बनाए। जवाब में कोलार परिणय इलेवन 52 रन ही बना पाई। आईसीसी ने 48 रन बनाए। जिसके जबाव में एफ-३ ने मैच अपने नाम किया।
Published on:
27 Feb 2020 12:10 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
