
Happy Friendship Day : दोस्तों को भेजें शुभकामना संदेश बनाएं व्हाट्सएप स्टेटस
भोपाल. जिंदगी में सच्चे दोस्तों की हमेशा जरूरत होती है। फ्रेंडशिप डे ( friendship day ) पर उन खास दोस्तों को व्हाट्सएप पर स्टेटस ( WhatsApp Status ) लगाकर शुभकामना संदेश ( wishes messages ) भेज सकते हैं। कई बार हम समय के अभाव में कई अच्छे दोस्तों को विश नहीं कर पाते। लेकिन, समय आने पर वहीं दोस्त जिंदगीभर साथ निभाते हैं। सच्चे दोस्त वही होते हैं जो आपके सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़े रहे।
( Happy Friendship Day ) फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को विश ( happy friendship day wishes ) करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। सोशल मीडिया पोस्ट, वॉट्सएप स्टेटस, फेसबुक मैसेंजर, मैसेज, एसएमएस ( Mobile SMS ), ग्रीटिंग, शायरी से शुभकामना संदेश और तस्वीरें भेजकर अपने फ्रेंडशिप डे को खास बनाएं।
( friendship day quotes ) आप अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें छोटी सी खुशी दे सकते हैं -
सुख-दुःख की कहानी का ना है दोस्ती, सदा ही मुस्कुराने का राज है दोस्ती।
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है, उम्र भर साथ निभाने का है दोस्ती ।।
-Happy Friendship Day
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त, क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त।
ना रिश्ता का खून का रिवाज से बंधा, फिर भी जिंदगीभर साथ देते हैं दोस्त।।
-Happy Friendship Day
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है।
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।।
-Happy Friendship Day
दोस्ती कोई खोज नहीं होती, दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवज न समझना, क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।।
-Happy Friendship Day
दोस्त वो होता है, जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए
जब आप अकेले हों तो बात करे, जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बनें
जब आप उदास हों तो आपको हंसाए
-Happy Friendship Day
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते।
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ, कौन कहता है तारे ज़मीन पर नहीं होते
- हैप्पी फ्रेंडिशिप डे
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है, हर चेहरे में कुछ खास है।
आपसे दोस्ती हम यूं ही नहीं कर बैठे, क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है।।
- Happy Friendship Day
करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।।
- Happy Friendship Day
दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम।
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे, आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम।।
- Happy Friendship Day
Published on:
04 Aug 2019 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
