24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में हर्ष फायर प्रतिबंधित अब शादी में नहीं कर पाएंगे फायरिंग

ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में शादी-ब्याह के दौरान हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंधित कर दिया धारा 144 लगा दी गई है

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Nisha Rani

Feb 24, 2024

guns.jpg

शादी-ब्याह हो या कोई खुशी का मौका, अक्सर लोग हर्ष फायर कर अपनी खुशी जाहिर करते हैं, लेकिन इसी दौरान कई लोगों की जान भी जा चुकी है। एक के बाद एक ऐसी कई घटनाएं होने के बाद प्रशासन ने शादी-ब्याह के दौरान हर्ष फायरिंग को प्रतिबंधित कर दिया है। खासकर ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में हर्ष फायर पर धारा 144 लगा दी गई है। वहीं आदेश न मानने वालों के खिलाफ आइपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है।


एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी ग्वालियर पुलिस को हर्ष फायर के समस्याओं को लेकर लेटर लिखा गया था। एयरफोर्स केंटोनमेंट एरिया में कुछ बुलेट्स के खाली खोखे मिले थे। उन्होंने पुलिस को बताया था कि इस बुलेट्स का उपयोग हमारे द्वारा नहीं किया जाता है। इसके बाद पुलिस ने संभावना जताई गई थी की यह बुलेट्स एयरफोर्स कंटे केंटोनमेंट जोन के एक किलोमीटर के दायरे में बने मैरिज गार्डन में होने वाले हर्ष फायर के हो सकते हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों और एयर फोर्स दायरे वाले क्षेत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाउंड्री वालों के लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह के हर्ष फायर को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।


ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि हर्ष फायर पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि सभी लाइसेंस अधिकांशत खुद कि रक्षा के लिए जारी किए जाते हैं। अगर किसी समय हर्ष फायर की घटना होती है, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स कंटेंटमेंट एरिया के आसपास के गांवों में भी इस बात कि जानकारी दी जा रही है और मैरिज गार्डन मालिक को भी हर्ष फायर नहीं करने के लिए कड़ी हिदायद दी गई है।

ग्वालियर-चंबल में हैं ज्यादा हथियार
सबसे ज्यादा बंदूकें चंबल इलाके में हैं। हालात यह हैं कि ग्वालियर में लाइसेंसी हथियार 33 हजार 700 तक पहुंच गए हैं। यह संख्या प्रदेश के 55 जिलों में सर्वाधिक है। एक अनुमान के मुताबिक ग्वालियर के हर 8वें व्यक्ति के पास बंदूक है, इसी तरह मुरैना जिले में 29 हजार 650, भिंड जिले में 26 हजार 650, शिवपुरी जिले में 13 हजार 87, दतिया जिले में 11 हजार 675, श्योपुर जिले में 4 हजार 93 बंदूकें हैं।