25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : जानिए ‘चॉकलेट’ खाने के 10 बड़े फायदे

चॉकलेट खाने के 10 फायदे....

2 min read
Google source verification
1shutterstock5236308641538561651.jpg

dark chocolate

भोपाल। चॉकलेट आमतौर पर हर किसी को पसंद होती है खासकर कि लड़कियों की तो चॉकलेट फेवरेट मानी जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि चॉकलेट टेस्टी होने के साथ-साथ बहुत हेल्दी भी होती है। हार्ट से लेकर वज़न कम करने तक, हर कहीं इसका असर देखा जा सकता है। आइये डॉ. विनीता मेवाड़ा से जानते हैं चॉकलेट खाने के 10 फायदे।

1. तनाव होता है कम

डार्क चॉकलेट खाने से तनाव दूर करने में सहायता मिलती है। इसमें पाए जाने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा करने वाले हार्मोन को नियंत्रित करते हैं और तनाव को कम करते हैं। इसमें सेरोटोनिन पाया जाता है, जो कि एक एंटीडिप्रेसन्ट है।

2. हार्ट रहता है हेल्दी

चॉकलेट खाने से हमारा ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है जिसके कारण हमें दिल की बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है। चॉकलेट बॉडी में पाए जाने वाले एलडीएल कोलेस्ट्रॉल जिसे हम बैड कोलेस्ट्रॉल भी कहते हैं, उसे कम करने में मददगार साबित होती है। एक रिसर्च के मुताबिक डार्क चॉकलेट हार्ट अटैक के खतरे को करीब 50 प्रतिशत और कॉरनेरी बीमारी के खतरे को 10 प्रतिशत तक कम कर देती है।

3. मूड होता है अच्छा

चॉकलेट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि वह हमारे दिमाग के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे ना सिर्फ हमारा मूड अच्छा रहता है बल्कि इसको खाने से हमें आत्म संतुष्टि भी मिलती है जिसका असर हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है।

4. वजन कम करना हो जाता है आसान

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि जो वयस्क नियमित रूप से चॉकलेट खाते हैं, उनका बॉडी मास इंडेक्स चॉकलेट न खाने वालों की तुलना में कम रहता है.

5. चॉकलेट है बेहतरीन एंटी एजर

चॉकलेट में पाए जाने वाला कोको फ्लैवनॉल एक बेहतरीन एंटी एजर के रूप में काम करता है। वह हमारी बढ़ती उम्र के लक्षणों को जल्दी नहीं आने देता है। इससे आपकी त्वचा जवां नजर आती है। यही वजह है कि आजकल चॉकलेट बाथ, फेशि‍यल, पैक और वैक्स का इस्तेमाल भी होने लगा है । एक रिसर्च में भी ये पाया गया है कि रोजाना हॉट चॉकलेट के दो कप पीने से वृद्ध लोगों का मानसिक स्वास्थ भी अच्छा रहता है। इसके साथ ही उनकी सोचने की क्षमता भी तेज हो जाती है।

6. बच्चा होगा हेल्दी

जो गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के दौरान चॉकलेट खाती हैं उनका बच्चा स्वस्थ और हंसमुख पैदा होता है। सिर्फ इतना ही नहीं, चॉकलेट ना खाने वाली महिलाओं की तुलना में चॉकलेट खाने वाली महिलाओं के बच्चें जीवन में आने वाली किसी भी नई परिस्थिति के सामने ज्यादा निर्भीक पाए जाते हैं।

7. असमय मृत्यु होती है कम

चॉकलेट खाने का यह सबसे बड़ा फायदा है कि जो लोग पूरी जिंदगी चॉकलेट खाते हैं, वो चॉकलेट न खाने वालों की तुलना में एक साल ज्यादा जीते हैं। एक रिसर्च में भी ये बात सामने आई है कि चॉकलेट असमय मृत्यु को 8 प्रतिशत तक कम कर देती

8. ब्लड सर्कुलेशन रहता है सही

चॉकलेट में फ्लावोन्वाइड्स पाए जाते हैं जिससे कि हमारे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है।

9. दर्द भी होता है छूमंतर

चॉकलेट खाने से हमारे शरीर में एंडोफिजिन नाम का हार्मोन एक्टिव हो जाता है जिससे कि हमारे शरीर में होने वाला दर्द कम हो जाता है। इसलिए चॉकलेट को नेचुरल पेनकिलर भी कहा जा सकता है।

10. खांसी में भी है उपयोगी

चॉकलेट खांसी में भी बहुत ही फायदेमंद साबित होती है। इसके साथ ही दस्त लगने पर भी चॉकलेट बहुत फायदेमंद होती है।