
आप घर पर भी बना सकते हैं एलोवेरा साबुन, इसमें छुपा है हेल्दी स्किन का राज
भोपालः लड़की हो या लड़का आजकल हर नौजवान खुद को लेकर काफी हेल्थ कॉन्शियस रहता है। खासकर ये चाहते हैं कि, इनका चेहरा स्वस्थ, निखरा और खूबसूरत नज़र आए। अकसर कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के साथ पिंपल्स और उनके बाद ब्लेक स्पाट्स की समस्या आ जा ती है, जिसके कारण अकसर लोग कई तरह के ट्रीटमेंट और महंगे महंगे क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, स्किन चाहे चेहरे की हो या शरीर के किसी अन्य जगह की उसे स्वस्थ रखने में एलोवेरा का बड़ा योगदान होता है। अकसर कई मेडिसिन्स और क्रीम्स में भी ऐलोवेरा का ही इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए ये शरीर की अन्य समस्याओं की तरह त्वचा की समस्या के लिए भी एक बेहतरीन औषधि है। ऐलोवेरा में पाये जाने वाले गुणों के कारण इसे आयुर्वेद में भी एक खास स्थान प्राप्त है।
एलोवेरा का इस्तेमाल करने में तो किसी को भी परेशानी नहीं होती, लेकिन इसकी जेली निकालना अकसर लोगों को काफी मेहनत का काम लगता है। साथ ही, एक बार में इस्तेमाल से ज्यादा निकालने पर इसके खराब होने का डर भी रहता है। ऐसे में अगर आप एलोवेरा से बने साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसके खराब होने का डर भी नहीं रहेगा, साथ ही आप रोजाना अपने चेहरे पर इसका इस्तेमाल भी कर पाएंगे। खास बात यह है कि एलोवेरा साबुन आपको कहीं बाज़ार से खरीदने भी नहीं जाना पड़ेगा। इसे आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं। बाजार में मिलने वाले साबुन को ज्यादा असरदार बनाने के लिए उनमें कई तरह के हानिकारक केमिकल्स का भी इस्तेमाल किया जाते है, जिसका नुकसान कुछ समय बाद आपकी स्कन पर हो सकता है। इसलिए आप इस टेंशन को भूलकर घर पर ही एलोवेरा सोप बना सकते हैं। इसके रोजाना नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा स्वस्थ और दमकती रहेगी। आइये जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
एलोवेरा सोप बनाने में इस्तेमाल होगी ये सामग्री
-250 मिलीलीटर पानी
-750 मिलीलीटर ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल)
-110 ग्राम एलोवेरा जेल (ताजा हो तो बेहतर है)
-110 मिलीलीटर कास्टिक सोडा
-10-12 बूंद इसेंशियल ऑयल (जो आपको पसंद हो)
ऐसे बनेगा एलोवेरा सोप
1-एलोवेरा साबुन बनाने के लिए सबसे पहले पानी को एक पैन में डालकर गर्म करें। इसे उबलने पर ठंडा होने तक किसी सामान्य तापमान वाले स्थान पर रख दें।
2-पानी का तापमान सामान्य होने पर इसमें कास्टिक सोडा मिलाएं और इस मिश्रण को 1 घंटे के लिए छोड़ दें। याद रहे एक लीटर पानी में सिर्फ आधा स्पून ही कास्टिक का इस्तेमाल करें।
3-एक घंटे बाद इस मिश्रण में ऑलिव ऑयल (जैतून के तेल) को गर्म करके मिला दें। इसकी मात्रा एक लीटर पानी में दो स्पून के समान हो। इस मिश्रण को तब तक स्पून से चलाएं जब तक इसमें थोड़ा गाढ़ापन ना आ जाए।
4-अब इसमें पानी के ही समान एलोवेरा जेल और पांच टी स्पून इसेंशियल ऑयल को इस मिश्रण में मिला दें।
5-अब इसे किसी सांचे या ट्रे में निकाल लें और थोड़ी देर जमने के लिए छोड़ दें। जमने पर आप इसे अपने मनपसंद आकार में काटकर इस्तेमाल करें।
क्यों फायदेमंद है एलोवेरा साबुन
एलोवेरा साबुन स्किन के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसमें हानिकारक तत्वों को नहीं मिलाया गया है और शुद्ध रूप से घर पर ही बनाया गया है। एलोवेरा त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। ये चेहरे के दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, झुर्रियां और झाइयां मिटाकर आपकी त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाता है। लगातार प्रयोग करने से धीरे-धीरे त्वचा पर निखार भी आने लगता है। इसके अलावा एलोवेरा से बना ये साबुन आपकी त्वचा के लिए सनस्क्रीन का भी काम करता है क्योंकि एलोवेरा सनबर्न और अल्ट्रावायलेट किरणों के कारण त्वचा को होने वाली हानियों से बचाता है।
Published on:
20 Apr 2019 12:09 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
