
heavy rain alert in bhopal
भोपाल. मानसून ( monsoon rain ) के सबसे ताकतवर सिस्टम के गुजरने के बाद शनिवार को शहर में आसमान साफ रहा। दिनभर धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई और यह 30 डिग्री पर पहुंच गया। दोपहर और फिर रात आठ बजे शहर के कुछ हिस्सों में स्थानीय बादलों के असर से बारिश हुई । मौसम विभाग ( weather department ) ने 24 से 48 घंटों तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।
15 अगस्त के आसपास बारिश
मौसम विशेषज्ञों ( meteorologist ) का कहना है कि 12 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक और क्षेत्र बनने की संभावना है। तीन दिन में इसने पर्याप्त ताकत पा ली तो 15 अगस्त के आसपास बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है। इसके बाद मानसून ( monsoon ) का असर नहीं बनने की उम्मीद है।
बारिश से मौसम भी बदला
25 जुलाई को दो मिमी बारिश के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ था, जो 17वें दिन शुक्रवार तक चला। शहर का तापमान शुक्रवार के मुकाबले 3.6 डिग्री बढकऱ 29.9 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक रहा। गुरुवार को लगातार हुई बारिश से आई ठंडक के चलते शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक रहा।
कोटे की 82.5 फीसदी बरसात पूरी
शहर में बरसात का औसत 1195 मिमी है। 10 अगस्त तक 986.2 मिमी हो चुकी है, जो अब तक के सामान्य स्तर से 330.2 मिमी अधिक है। पूरे सीजन का 82.5त्न है। यह 2018 की कुल 806.5 मिमी और 2017 की कुल 719.8 से अधिक है। यदि ऐसे ही सिस्टम सक्रिय रहे तो इस बार मानसून की औसत बारिश का आंकड़ा अगस्त माह में ही छू सकता है।
यशवंतपुर दूरंतो एक्स. समेत कई ट्रेनें निरस्त
इधर, बारिश के चलते शनिवार को रात 11.40 पर चलने वाली यशवंतपुर दूरंतो एक्स.यशवंतपुर से निरस्त है। ये गाड़ी रविवार को भोपाल नहीं आएगी। यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दूरंतो एक्स. 12 अगस्त को रात 11 बजे सराय रोहिल्ला से निरस्त है।
तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से सुबह 6.05 बजे चलने वाली 22646 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-इंदौर अहिल्या नगरी एक्स.निरस्त है। यह भोपाल नहीं आएगी। 12 अगस्त को नई दिल्ली से 11.25 बजे चलने वाली 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल केरला एक्स.निरस्त रहेगी। यह 12 अगस्त को भोपाल नहीं आएगी।
Published on:
11 Aug 2019 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
