
heavy rain
Heavy Rain: मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में सुबह से ही हल्की बारिश का दौर जारी है। शनिवार को 24 जिलों में जोरदार बारिश हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा बारिश रीवा जिले में हुई है। इसके अलावा बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, रीवा, मंडला और नौगांव में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 13 जिलों को लेकर रेड अलर्ट जारी है।
IMD ने मुताबिक, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, अनुपपुर, डिंडोरी, कटनी, दमोह, तागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, रायसेन जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, गुना, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया,जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, निवाड़ी, मैहर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन लो प्रेशर एरिया से होते हुए ग्वालियर सीधी से होते हुए डीप डिप्रेशन दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अलावा एक ट्रफ लाइन और एक्टिव है। दक्षिण-पश्चिम से आ रही नमी एमपी के मौसम को प्रभावित कर रही है। सिस्टम के आगे बढ़ने से और स्ट्रांग होगा। जिससे पूरा एमपी तरबतर होगा।
इसके अलावा सतना, सीधी, उमरिया, अनुपूर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी,छतरपुर, पन्ना, सिंगरौली और रायसेन में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
28 Oct 2024 08:00 pm
Published on:
03 Aug 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
