9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: एमपी में अलर्ट, भोपाल से टूटा कई जिलों का संपर्क

मप्र में बीते 24 घंटों में इतनी बारिश हुई है कि मप्र के कई जिलों का आपस में संपर्क टूट गया है। लोगों का एक शहर से दूसरे शहर पहुंचना मुश्किल हो रहा है।

3 min read
Google source verification

image

Pankaj Shrivastav

Jul 28, 2017

bhopal barish

bhopal barish

भोपाल। बड़े दिनों से लोगों को मानसून तेज बारिश का इंतजार था। इस इंतजार के बदले मौसम के देवता ऐसे मेहरबान हुए हैं कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों से बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि भोपाल समेत कई ऐसे जिले हैं जहां पानी ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिलों और गांवों को एक- दूसरे से जोडऩे वाले रास्तों पर पानी भर गया है। विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बरेली, भोपाल-जबलपुर मार्ग आदि रास्तों में पडऩे वाले पुल, नाले, पुलिया आदि उफान पर हैं।

bhopal barish



पानी में समा गया बेतवा पुल
सबसे ज्यादा स्थिति विदिशा में खराब हुई है। यहां लगातार बारिश होते हुए 24 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। तेज बारिश के कारण बेतवा और बेस नदी का पूल पानी में डूब गया है। यहां पुल पर करीब 2 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है। जिसके काण विदिशा से अशोकनगर और बासौदा का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए रेसक्यू टीम मौजूद है। यहां सुबह 5 बजे से 8 होमगार्ड टीम किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार खड़ी है।


bhopal barish

बरेली भी रह गया पीछे
बरेली से भोपाल को जोडऩे वाला एक मात्र बारना पुल भी जलमग्र है। यहां घोघरा नदी उफान पर है। पुल पर करीब 5 फीट ऊंचाई तक पानी बह रहा है। इस पुल पर पानी बढऩे के बाद से रायसेन, बाड़ी-बरेली समेत करीब दर्जन भर गांवों से संपर्क टूट गया है।


bhopal barish

खास रास्ते हुए बंद
भोपाल के आसपास के पुल और पुलियों पर पानी आ जानेे के कारण भोपाल-सागर, रायसेन-विदिशा और भोपाल-जबलपुर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। सागर और जबलपुर तक ले जाने वाले छोटे रास्ते भी बंद हैं। रायसेन में रिलायंस पेट्रोल पंप पूरी तरह जलमग्र हो गया है। अब लोगों को डर इस बात का है कि कहीं पेट्रोल पंप पर कोई हादसा हो गया तो उससे सटे हुए गांव प्रभावित हो सकते हैं।


bhopal barish

नहीं पहुंच रही मदद
लगातार बारिश के कारण प्रशासन ने जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ जगहों पर रेसक्यू टीम भी पहुंच गई है लेकिन अब भी कई गांव ऐसे हैं जो डूबने की कगार पर आ गए हैं और प्रशासन इन तक पहुंच नहीं पा रहा है। रायसेन, विदिशा, अशोकनगर आदि जिलों में बाजार लगभग बंद की स्थिति में हैं। कई स्कूल और कॉलेजों के परिसर पानी से लबालब हैं।

bhopal barish

कई किमी का जाम
भोपाल मार्ग पर रायसेन की दरगाह के सामने करीब 5 फीट पानी भरा है। सड़क के दोनों ओर करीब 3 किमी का जाम लगा है। कई वाहन चालक देर रात से सड़क किनारे वाहन लगाए पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। पानी बढऩे के कारण दरगाह में भी ताला लगा दिया गया है।