- मौसम ने बदली करवट और देखते ही देखते तेज बारिश से सराबोर हो गया भोपाल - करीब एक घंटे तक चली बारिश
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार 18 मार्च 2023 की शाम तेज गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरु हो गई। एक ओर जहां शहर का मौसम सुबह से ही सुहावना बना हुआ था, साथ ही दिन में धूप भी खिली थी, वहीं शाम होते होते करीब 6:30 बजे से अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते भोपाल की अनेक जगहों पर तेज बारिश हुई। शुरु में हल्की बारिश के बाद तेज हवा के साथ बारिश भी तेज होती गई। वहीं इस दौरान लगातार आसमान पर जमकर बिजली चमकती रही। कुछ देर तक तेज बारिश बरसने के बाद धीरे धीरे यह हल्की होती गई, करीब एक घंटे तक यह बारिश चली।
अचानक शुरु हुई इस बारिश के चलते जहां आवागमन प्रभावित हुआ वहीं होशंगाबाद रोड सहित कई स्थानों पर लोगों को बारिश से बचने के लिए पेड़ों, मंदिरों व अन्य जगहों का सहारा लेना पड़ा। ज्ञात हो कि मौसम विभाग की ओर से पहले ही चेतावनी जाहिर कर दी गई थी कि आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश में कई स्थानों में बारिश हो सकती है।
वहीं बारिश को देखते हुए किसानों के माथों पर चिंता की लकीरें उभर आईं। ज्ञात हो इससे पहले भी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों मे बारिश व ओले गिरे। उस दिन अशोक नगर, रायसेन के साथ ही सागर जिले में भी ओले गिरे थे। जबकि रायसेन, आगर-मालवा में तेज बारिश हुई, और जबलपुर और नर्मदापुरम क्षेत्र में भी हल्की बारिश हुई थी।
अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय तीन मौसम प्रणालियों के चलते शुक्रवार के बाद अब शनिवार को भी प्रदेश के कुछ जिलों में तेजी बारिश हुई। वहीं शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भोपाल में सुबह से मौसम साफ रहा, लेकिन शाम से फिर हवाओं और बादलों की स्थिति बनने लगी। जिसके बाद शनिवार शाम को गरज व चमक के साथ पानी गिरा।
इस लिए बदल रहा है मौसम?
मौसम के जानकारों की मानें तो दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे कच्छ पर प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, ऐसे में मौसम में बदलाव को साफतौर पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर राजस्थान पर में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी इसे प्रभावित कर रहा है। वहीं एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ, चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे कच्छ से लेकर बांग्लादेश तक बना हुआ है, जो मध्य प्रदेश को भी प्रभावित कर रहा है।
भोपाल : Bhopal weather prediction
19-मार्च यानि रविवार को बारिश या गरज के साथ आंधी अथवा धूल भरी आंधी चल सकती है। इसके साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
20-मार्च यानि सोमवार को बारिश या गरज के साथ आंधी अथवा धूल भरी आंधी के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
21-मार्च मंगलवार को अधिकतम तापमान में कुछ कमी की संभावना के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
22-मार्च बुधवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
23-मार्च गुरुवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
इंदौर : Indore weather prediction
19-मार्च यानि रविवार को न्यूनतम तपमान में हल्की गिरावट के साथ बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
20-मार्च यानि सोमवार को बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
21-मार्च यानि मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
22-मार्च यानि बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
23-मार्च यानि गुरुवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
ग्वालियर : Gwalior weather prediction
19-मार्च यानि रविवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ बारिश या गरज के साथ बारिश के अलावा आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
20-मार्च यानि सोमवार को न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि के बीच बारिश या गरज के साथ आंधी या धूलभरी आंधी की संभावना के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
21-मार्च यानि मंगलवार को बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
22-मार्च यानि बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
23-मार्च यानि गुरुवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
जबलपुर : Jabalpur weather prediction
19-मार्च यानि रविवार को बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
20-मार्च यानि सोमवार को बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के अतिरिक्त आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
21-मार्च यानि मंगलवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि के बीच बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
22-मार्च यानि बुधवार को न्यूनतम व अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
23-मार्च यानि गुरुवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।