
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद कर बढ़ा रहे आगे
भोपाल. शहर की युवा पीढ़ी जहां पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित होकर नशे की विकृति का शिकार हो रही है, वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। शहर में पिछले सप्ताह दो मौके ऐसे आए जिसमें युवाओं ने जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।
युवाओं का यह सेवाभाव नगर में चर्चा का विषय बना है। शिक्षा सत्र 2018-19 में कक्षा 12वीं में जिले में अव्वल आने वाली छात्रा आर्थिक हालात खराब होने के कारण अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही थी।
यह बात जब अभय ज्ञान जन समिति के युवाओं को पता चली तो समिति के युवाओं ने आगे बढ़कर न केवल छात्रा के लिए जरूरी किताबें तत्काल मुहैया कराई, बल्कि छात्रा की पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी कंधों पर ले ली। इस छात्रा की मदद के लिए राजधानी भोपाल दुग्ध डेयरी फार्म में लेखापाल अनिल जैन ने भी मदद करने के लिए सम्पर्क किया, वहीं रायसेन से कई लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
इधर सरकारी स्कूल में पढऩे वाली आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को ठंड से बचाने के लिए नगर के दो युवाओं ने अपने जन्मदिन पर इन्हें स्वेटर प्रदान किए।
युवाओं की इस पहल का नगर के अन्य युवाओं ने भी स्वागत करते हुए आगामी समय में अन्य बच्चियों को भी जरूरत का सामान देने की बात कही है। हलांकि यह महज दो मामले हैं, लेकिन इससे पहले अन्य युवा भी जन्मदिन शादी की साल गिरह और अन्य मौकों पर गरीबों के बीच खाना बांटकर अपनी खुशियां मनाने की पहल कर चुके हैं।
युवाओ को सही दिशा और मार्गदर्शन मिलने पर वह हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं, अभी महज यह शुरुआत है जल्द और भी काम युवा करेंगे। जन्मदिन शादी की साल गिरह और अन्य मौकों पर गरीबों के बीच खाना बांटकर अपनी खुशियां मनाने की पहल कर चुके हैं।
मयंक शर्मा, युवा सतलापुर
Published on:
17 Oct 2019 04:30 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
