
टीटी नगर स्टेडियम में किया अभ्यास अब पैरालंपिक में दमखम दिखाएंगे हाई जंपर शरद कुमार
भोपाल. भारतीय एथलेटिक्स टीम के सदस्य शरद कुमार बुधवार को भोपाल से टोक्यो पैरालिंपिक के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व शरद कुमार ने राजधानी में की गई ट्रेनिंग के दौरान खेल विभाग से मिले सहयोग और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। शरद ने टीटी नगर स्टेडियम में एक माह की ट्रेनिंग हासिल की है। वे बिहार के रहने वाले हैं। इस मौके पर शरद के यूक्रेनियन कोच निकितिन का भी सम्मान हुआ। खेल संचालक पवन जैन ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में जिस तरह प्रदर्शन कर हमारे खिलाडिय़ों ने भारत का तिरंगा फहराया है उसी तरह पैरालिंपिक में भी हमारे खिलाड़ी भारत का परचम फहराएंगे।
शरद कुमार ने यहां ट्रेनिंग के अनुभव शेयर करते हुए बताते हैं कि मैं दिल्ली में अभ्यास कर रहा था। लेकिन भोपाल के मौसम और यहां की बेहतर खेल सुविधाओं के बारे में कई खिलाडिय़ों से सुन रखा था और यहां इतनी अच्छी खेल सुविधाएं देखकर मुझे और यूक्रेनियन कोच को काफ आश्चर्य हुआ। टीटी नगर स्टेडियम का नया ट्रैक वल्र्ड के बेस्ट ट्रैक में शुमार है। यहां का जिम्नेशियम और थेरेपी रूम में उच्च स्तरीय सुविधाएं हैं। यहां जिस प्रकार एटलीट को डाइट सर्व की जाती है वैसी इंडिया में कहीं नहीं की जाती है। यहां का टेंप्रेचर भी टोक्यो से मिलता जुलता है। यहां मुझे खेल संचालक सहित समूचे स्टॉफ का सहयोग मिला। मैं लकी हूं कि मुझे ऐसी जगह ट्रेनिंग करने का अवसर मिला।
रिकॉर्ड बना चुके हैं शरद
पैरा खिलाड़ी शरद कुमार पिछले एक महीने से टीटी नगर स्टेडियम में यूक्रेनियन कोच निकितिन के साथ ट्रेनिंग में लॉन्ग जंप की बारीकियां सीख रहे थे। शरद कुमार बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जब वह दो साल के थे उसी समय वह बाएं पैर से पोलिया के शिकार हो गए थे। तीन साल की उम्र में ही उनका नामांकन दार्जिलिंग के सेंट पॉल आवासीय स्कूल में कर दिया गया।
शरद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में 2018 एशियाई पैरा खेलों में दो नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इसी तरह विश्व चैंपियनशिप में शरद कुमार ने ऊंची कूद में 1.90 मीटर की कूद के साथ रिकॉर्ड बनाया था। वर्ष 2016 के रियो पैरालंपिक में शरद कुमार छटवें स्थान पर रहे। एशियन पैरा गेम्स में दो स्वर्ण (2014, 18) और आइपीसी वल्र्ड चैंपियनशिप (2017) में उन्होंने देश को रजत पदक दिलाया।
पृथ्वी, पुनीत और राहुल मध्यप्रदेश टीम में चयनित
भोपाल. मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने पुरुषों की सीमित ओवर और टी-20 क्रिकेट की टीमें घोषित कीं हैं। इस टीम में शहर की फेथ अकादमी के चार होनहार खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। मप्र की टीम जेपी अत्रे ट्रॉफी और बापुना कप में शिरकत करने जाएगी। चयनित क्रिकेटरों में अनुभवी राहुल बाथम, अक्षत रघुवंशी और पृथ्वीराज सिंह तोमर शामिल हैं। पिछले एक साल से क्रिकेट के सभी आयोजनों पर विराम लगा था। जिसके चलते कोरोना काल में यह टूर्नामेंट में युवा खिलाडिय़ों के बहुत अहम माना जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर रही उन्हें आगामी टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी पेश करने का रास्ता मिलेगा।
Published on:
27 Aug 2021 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
