29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GOOD NEWS: अब एपीएल वर्ग की महिलाओं को भी मिलेगी विधवा पेंशन! वहीं रिटायर्ड कर्मचारियों के खातों में आया एरियर

इससे करीब दस लाख महिलाओं को होगा सीधा फायदा...

2 min read
Google source verification
pension

भोपाल। विधवा पेंशन योजना के दायरे को पिछले एक साल से बढ़ाने की कवायद अब पूरी होती नजर आ रही है। विधवा पेंशन योजना से बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) के दायरे को समाप्त किया जा रहा है। बजट घोषणा से पहले सामाजिक न्याय विभाग इसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज चुका है।
इससे करीब दस लाख महिलाओं को सीधा फायदा होगा। सरकार को अब योजना क्रियान्वित करने में 360 करोड़ रुपए अतिरिक्त लगेंगे। योजना अप्रैल 2018 से शुरू होगी। सूत्रों के मुताबिक पिछले साल के बजट में सरकार ने विधवा पेंशन के दायरे को बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन सालभर प्रक्रिया ही चलती रही।

एक बार सामाजिक न्याय विभाग ने प्रस्ताव भेजा तो वित्त विभाग ने लौटा दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेडियो कार्यक्रम 'दिल से" में इसकी घोषणा की तो दोबारा प्रस्ताव भेजा गया।

इस बार वित्त विभाग का रुख सकारात्मक रहा। वित्त मंत्री जयंत मलैया के बजट भाषण में इसे शामिल किया गया। आयकरदाता विधवा महिलाओं को छोड़कर सभी एपीएल महिलाओं को योजना में शामिल किया जाएगा। इससे सरकार के खजाने पर करीब 360 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्चा आ सकता है, क्योंकि केंद्र सरकार सिर्फ बीपीएल श्रेणी की विधवा महिलाओं को पेंशन देती है।

सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार अपनी ओर से अभी 18 से 59 वर्ष की लगभग 1 लाख 53 हजार विधवा महिलाओं को 300 रुपए मासिक पेंशन देती है।

वहीं, केंद्र सरकार की ओर से अभी 60 से 79 साल की विधवाओं को 300 रुपए प्रतिमाह और 80 साल की उम्र से ज्यादा की महिलाओं को 500 रुपए प्रतिमाह की पेंशन दी जाती है। करीब 9 लाख 50 हजार महिलाएं इस योजना के दायरे में हैं।

इधर रिटायर्ड कर्मचारियों के खातों में आई हायर पेंशन:
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के लाखों ईपीएफ पेंशनधारियों के लिए यह राहत भरी खबर है। कई राज्यों की राजधानियों के बाद भोपाल में भी एम्पलाइज पेंशन स्कीम- ईपीएस के दायरे में आने वाले पेंशनर्स को हायर पेंशन मिलना शुरू हो गई है।
ईपीएफओ के रीजनल आफिस से राजधानी के कुछ पेंशनर्स के खातों में एरियर व नई पेंशन की एक किस्त पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार करीब 8 साल पहले रिटायर हुए एक शख्स जिन्हें सिर्फ 1700 रुपए पुरानी पेंशन मिलती थी।

उन्हें अब 7144 रुपए नई पेंशन मिली है। इन्हें हर महीने 5444 रुपए का फायदा होगा। इन्होंने अंतर के तौर पर 5.53 लाख रुपए जमा किए थे। इसमें से 4.92 लाख बतौर एरियर वापस मिल गए। इस तरह इनके कुल 61 हजार रुपए ही लगे।
इनमें एक हैं सुरेंद्र तिवारी जो 2010 में मैनेजर पद से रिटायर हुए थे, वहीं दूसरे व्यक्ति डीपी दीक्षित हैं जो 2003 में रिटायर्ड हुए थे। ये दोनों एमपी एग्रो काॅर्पोरेशन के रिटायर कर्मचारी हैं। वहीं एम्पलाॅइज नेशनल को ऑर्डिनेशन कमेटी के अनुसार हायर पेंशन मिलने से इनकी एक साल में यह राशि वसूल हो जाएगी। इसी निगम के एक अन्य कर्मचारी जो 2003 में रिटायर हुए थे। उन्हें सिर्फ 1100 रुपए बतौर पुरानी पेंशन मिलते थे। अब इन्हें हायर पेंशन में 3700 रुपए मिले। इन्हें अंतर के तौर पर सिर्फ 40 हजार रुपए जमा करना पड़ा।

सूत्रों के अनुसर रीजनल आफिस में हायर पेंशन के 5.5 हजार आवेदन पहुंचे हैं। इनमें से 4.5 हजार का परीक्षण करके डिमांड नोट जारी कर दिए गए। हायर पेंशन मिल गई। जानकारों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईपीएफओ ने पिछले साल 23 मार्च को हायर पेंशन संबंधी आदेश जारी किए थे।

Story Loader