जानकारों के अनुसार मध्यप्रदेश की आबादी की 7.3 करोड़ की आबादी में से करीबन 15 से 20 प्रतिशत, यानी कि करीबन 1.5 करोड़ लोग ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। इनमें कपड़े, जूते-चप्पल, घड़ी, मोबाइल फोन, आर्टिफीशियल ज्वेलरी, बैग, चश्मा, लैपटॉप आदि ज्यादा खरीदे जाते हैं। इससे ऑनलाइन कंपनियों का एक महीने में 20 से 25 करोड़ रुपए का कारोबार होता है। अगर हम भोपाल की बात करें तो यहां हर महीने 2 से 3 करोड़ रुपए का कारोबार होता है।