25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दतिया में हुए हादसे पर गृहमंत्री ने जताया शोक, बोले बेहद दुखद, सीएम ने किया मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रु. मुआवजे का ऐलान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सीएम ने घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है, तो मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
home_minister_expressed_grief_over_the_accident_in_datia_said_very_sad.jpg

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार सुबह आयोजित दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दतिया में हुए हादसे का जिक्र करते हुए इस पर शोक जताया। उन्होंने कहा यह बेहद ही दुखद घटना है। घायलों का इलाज हमारी प्राथमिकता है दतिया के अस्पताल में उनका इलाज जारी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सीएम ने घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है, तो मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। आपको बता दें कि दतिया में ट्रक पलने से हुए इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। पत्रिका.कॉम की इस खबर में आगे देखें और पढ़ें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की जरूरी और बड़ी बातें...

1. दतिया में बुहारा नदी के पुल पर ट्रक पलटने से हुई मौतों पर गृहमंत्री ने जताया शोक
- बोले-बेहद दुखद घटना
- घायलों का इलाज जारी है
- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका संज्ञान लिया है
- सीएम ने की है मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा
- घायलों को दिए जाएंगे 50-50 हजार

2. औवेसी ने यूसीसी पर उठाए सवाल तो गृहमंत्री ने कसा तंज
- कांग्रेस और अंग्रेजों की भाषा बोल रहे औवेसी
- जिस संविधान संशोधन का हवाला ओवैसी दे रहे हैं उसका निर्माण बाबा साहेब अंबेडकर ने किया था
- वो हमेशा समान नागरिक संहिता के पक्ष में रहे
- नरोत्तम मिश्रा बोले अपने समाज की आधी आबादी का ही पक्ष नहीं करते
- ट्रिपल तलाक महिला उत्थान जैसे मामले का ही विरोध करते हैं
- गृहमंत्री बोले- हम शुरू से ही एक देश में दो विधान, दो संविधान का विरोध करते आए हैं

3. दिल्ली की बैठक और कमलनाथ की नाराजगी पर गृहमंत्री ने साधा निशाना
- कांग्रेस में अब करने को कुछ नहीं बचा
- न कर्जा माफ कर पाए न बेरोजगारी भत्ता
- नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज
- बोले- खुद भी हवा-हवाई हो गए और कार्यकर्ता भी
- कागजों का पेट भर रहे हैं सब कांग्रेस के गारंटी शब्द के यूज पर भड़के नरोत्तम मिश्रा ने कहा एक भी गारंटी पूरी की हो तो बताओ
- गृहमंत्री बोले- प्रधानमंत्री जी ने भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई की गारंटी दी है
- कांग्रेस का नाम लिए बिना बोले इनकी गारंटियां कैसी होती हैं?
- राहुल गांधी देकर गए थे कर्जामाफी की गारंटी
- बोले- एक भी किसान ले आओ, बेरोजगारी भत्ता लेने वाला एक भी युवा लाकर दिखाओ

ये भी पढ़ें: अचानक दरका और भरभराकर गिर गया पहाड़, हनुमान मंदिर में गिरा मलबा, टूट गया पिलर

4.कांग्रेस के गारंटी शब्द के यूज पर भड़के नरोत्तम मिश्रा ने कहा- एक भी गारंटी पूरी की हो तो बताओ
- गृहमंत्री बोले- प्रधानमंत्री जी ने भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई की गारंटी दी है
- कांग्रेस का नाम लिए बिना बोले इनकी गारंटियां कैसी होती हैं?
- राहुल गांधी देकर गए थे कर्जामाफी की गारंटी
- फिर बोले- एक भी किसान ले आओ, बेरोजगारी भत्ता लेने वाला एक भी युवा लाकर दिखाओ