
Holidays of 29 March 30 March and 31 March cancelled in 16 districts of MP
Holidays- देशभर की तरह मध्यप्रदेश में भी वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पहले बैंकों के साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज बढ़ गया है। इसका असर अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर भी पड़ रहा है। प्रदेश के पंजीयन विभाग में तो मार्च माह में अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। शनिवार, रविवार के सार्वजनिक अवकाश में भी पंजीयन का काम करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही हाल बिजली विभाग के कर्मचारियों का भी है। बिजली बिल भुगतान में लगे कर्मचारियों के लिए तीन दिन के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि सभी जोनल कार्यालय और बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे। मार्च के अंतिम दिनों में अवकाश के दिनों में भी सामान्य रूप से कामकाज किया जाएगा। कंपनी के अंतर्गत 16 जिलों में ये अवकाश निरस्त किए गए हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र में सभी बिल भुगतान केन्द्रों में 29 मार्च को शनिवार, 30 मार्च को रविवार व 31 मार्च को ईद-उल-फितर का अवकाश नहीं रहेगा। यहां सामान्य दिनों की तरह कार्य होता रहेगा।
भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय तीनों दिन खुले रहेंगे। इसी के साथ दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में भी बिल भुगतान केन्द्र शनिवार, रविवार व ईद के अवकाश के दिनों में भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से बिल भुगतान की अपील की है। उपभोक्ताओं से कहा गया है कि वे राजधानी के जोनल ऑफिस में पीओएस मशीन से कैश के जरिए बिल भुगतान तथा ऑनलाइन माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं।
मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार कंपनी कार्य क्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र या बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के इन तीन दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी महाप्रबंधकों को निर्देशित कर दिया गया है।
Published on:
26 Mar 2025 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
