
PM की फोटो से छेड़छाड़ पर नाराज हुए गृहमंत्री, एक्शन में आई सरकार
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़ने आए थे। इस दौरान जहां एक तरफ पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को देश का पहला चीता स्टेट बनने का अवसर दिया तो वहीं, चीतों को बाड़े में छोड़ने के बाद उनकी कुछ तस्वीरें भी लीं। लेकिन, अब पीएम की एक फोटो क्लिक करते हुए तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर मजाक बनाया जा रहा है। वायरल हो रहे फोटो में जिस कैमरे से पीएम चीते का फोटो ले रहे हैं, उसपर लेंस कवर एडिट किया गया है, जबकि असल फोटों में ऐसा कुछ भी नहीं है। मामले ने तूल पकड़ा तो अब मध्य प्रदेश सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। इस संबंध में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फोटो से छेड़छाड़ करने पर नाराजगी जताते हुए सायबर सेल को जांच के आदेश दिए हैं।
मामले को लकेर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ये एक बेहद गंभीर विषय है। पीएम के कैमरे के साथ जिस तरहफेब्रिकेशन किया गया है, ये बेहद गलत है। गृहमंत्री बोले- मैंने साइबर सेल को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। सायबर डिपार्टमेंट से पूछा गया है कि, पता करें, ये फोटो सबसे पहले कहां से चला है। सबसे पहली तस्वीर वायरल करने वाले ने ही इसे एडिट भी किया होगा। टीम को निर्देश हैं कि, जल्द से जल्द दोषी के बारे में पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करें।
कैमरा 'निकोन' कंपनी का, छेड़छाड़ करने वाले ने लगाया 'केनन' का कवर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो अभयारण्य में जिस कैमरे से चीतों की तस्वीरें ली थीं वो 'निकोन' कंपनी का कैमरा था। लेकिन, वहीं, जिस शख्स ने भी पीएम मोदी के हाथ में मौजूद कैमरे पर लैंस कवर एडिट कर लगाया है, उसने कैमरे के लैंस पर 'केनन' कंपनी का लैंस कवर लगा दिया।
दिग्विजय ने शेयर कर लिखा- मुझे यकीन है, इससे छेड़छाड़ हुई
पीएम मोदी की इस मोर्फ्ड फोटो को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी शेयर किया। हालांकि उन्होंने खुद ही इस बात का अंदेशा जताया कि फोटो के साथ छेड़छाड़ हुई है। उन्होंने लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं है रहा है, मुझे यकीन है कि इसके साथ छेड़छाड़ की गई है।
Published on:
21 Sept 2022 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
