
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को जम्मू में कश्मीरी पंडितों के साथ फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखी। फिल्म देखकर उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के संघर्ष का सच देख मन व्यथित हो गया। यह फिल्म बार-बार देखने वाली फिल्म है।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने वैष्णोदेवी के दर्शन किए और जम्मू में शनिवार को द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी। उन्होंने यह फिल्म वहां के कश्मीरी पंडितों के साथ देखी। मिश्र ने भोपाल में यह घोषणा की थी कि वे हर साल वैष्णोदेवी के दर्शन करने जाते हैं, इसलिए वे इस फिल्म को कश्मीरी पंडितों के साथ ही देखेंगे।
यह भी पढ़ेंः
ऐसी थी पहली प्रतिक्रिया
The Kasmir Files फिल्म देखकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि कश्मीरी पंडितों के संघर्ष का सच देख मन व्यथित हो गया। यह फिल्म कश्मीर में पंडितों के साथ हुए अत्याचार की हकीकत बयां करती है।
गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू में शनिवार को कश्मीरी भाई-बहनों के साथ द कश्मीर फाइल्स (The Kasmir Files) देखी। मिश्रा ने कहा कि यह फिल्म एक बार नहीं, अनेक बार देखने वाली फिल्म है। खासकर युवाओं को इसे बार-बार देखना चाहिए, ताकि देश को भविष्य में ऐसे दिन दोबारा न देखना पड़ें।
यह भी पढ़ेंः
मिश्रा ने कहा कि यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के साथ हुए जुल्म की हकीकत बयां करती है, पूर्व में जिस तरह से देश विरोधी नारे देश के कॉलेजों में लगे हैं, उन सब की परतें खोलने वाली फिल्म है। इतिहास को कुछ लोगों ने तोड़मरोड़ कर पेश किया, लेकिन हकीकत सबके सामने आनी चाहिए।
पूरी टीम को धन्यवाद
कश्मीरी पंडितों के संघर्ष का सच देखकर मन व्यथित हो गया। इस नरसंहार को देश की जनता के सामने लाने के लिए फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर और फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं।
यह भी पढ़ेंः
भोपाल के रहने वाले हैं विवेक अग्निहोत्री
विवेक का जन्म 21 दिसंबर 1973 में ग्वालियर में हुआ था। जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनका जन्म जबलपुर का बताया जाता है। विवेक के पिता डा. प्रभुदयाल अग्निहोत्री संस्कृत के जानकार थे और एक विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर रह चुके हैं। विवेक के पिता 1990 के बाद से वे भोपाल के ओल्ड कैंपियन के पास स्थित इ-2 अरेरा कालोनी में रहते थे। विवेक की पढ़ाई बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से हुई। उन्होंने बीएसएसएस (bsss) से ग्रेजुएशन पूरा किया और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट आफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली चले गए। जहां से उन्होंने एडवरटाइजिंग में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाया। पढ़ाई के बारे में बताया जाता है कि विवेक ने हार्वर्ड एक्सटेंशन स्कूल से सर्टिफिकेट आफ स्पेशल स्टडीज (मैनेजमेंट) की पढ़ाई की है।
Published on:
19 Mar 2022 04:08 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
