25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण सड़क हादसा-गुजरात से एमपी आ रही बस पलटी, 30 यात्री घायल

गुजरात से मध्यप्रदेश आ रही एक यात्री बस पलटने के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें करीब 30 से अधिक यात्री घायल हुए है.

less than 1 minute read
Google source verification
भीषण सड़क हादसा-गुजरात से एमपी आ रही बस पलटी, 30 यात्री घायल

भीषण सड़क हादसा-गुजरात से एमपी आ रही बस पलटी, 30 यात्री घायल

भोपाल. गुजरात से मध्यप्रदेश आ रही एक यात्री बस पलटने के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें करीब 30 से अधिक यात्री घायल हुए है, जानकारी मिलने पर राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि बस मध्यप्रदेश की थी।


जानकारी के अनुसार एमपी की एक बस में अमरकंटक अहमदाबाद गोधरा हाइवे पर पलट गई है, बस पलटते ही चीख पुकार मच गई, इस सडक़ हादसे में करीब 30 यात्री घायल हुए हैं, जो गुजरात से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक जा रहे थे, बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज थी और स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण ये हादसा हुआ है।


आपको बतादें कि श्रद्धालु नर्मदा परिक्रमा के लिए अमरकंटक जाते हैं, अमरकंटक में कई प्राचीन मंदिर, पहाड़, नदिया और प्राकृतिक छटा बिखेरती हुई अनुपम धरोहरें हैं, इस कारण यहां धार्मिक आस्था के साथ पर्यटन के लिए भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। बताया जाता है कि नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक है और यह मध्यप्रदेश और गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है, नर्मदा अमरकंटक से निकलती है और गुजरात में तक पहुंचती है।

यह भी पढ़ें : देखें वीडियो - चलती ट्रेन में कूदी महिला