14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद हो सकते हैं कोलार और बीआरटीएस के किनारे बने दस से अ​धिक होटल और रेस्त्रां, अब बिना पार्किंग नहीं होगा संचालन

भोपाल के कोलार सिक्सलेन में मैरिज गार्डन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सडक़ का काम पूरा होने तक खुद की पार्किंग की व्यवस्था के नोटिस तैयार, सडक़ से 12 फीट जगह छोडऩे का कहा जा रहा, इसमें लापरवाही करने वाले संस्थानों और प्रतिष्ठानों से सख्ती से निपटने की तैयारी

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Jan 08, 2024

kolar.jpg

भोपाल में कोलार सिक्सलेन के साथ अब बीआरटीएस सिक्सलेन के किनारे मैरिज गार्डन- शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को मिनिमम ओपन स्पेस निकालना होगा। ये स्थान इनके ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग के उपयोग में लिया जाएगा। यदि कोई कॉम्प्लेक्स या मैरिज गार्डन में एमओएस में पर्याप्त जगह नहीं निकलेगी तो उसे उसी क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था करना होगी। ऐसा नहीं करने वाले प्रतिष्ठान को बंद किया जाएगा। कोलार सिक्सलेन में इसके लिए पीडब्ल्यूडी व नगर निगम को निर्देश मिले हैं, जिसके बाद एमओएस के नोटिस तैयार किए जा रहे हैं। बीआरटीएस को सिक्सलेन के लिए सीएस के साथ नगरीय प्रशासन अफसरों की बैठक में भी इसे तय कर पालन कराने के निर्देश दिए हैं। बिना पार्किंग के होटल-रेस्त्रां बंद किए जाएंगे।

अभी ऐसी स्थिति

- नर्मदापुरम पर करीब सात किमी वाले बीआरटीएस हिस्से में 112 प्रतिष्ठानों की पार्किंग सर्विस रोड पर होती है। निगम अफसरों ने सीएस को इसकी रिपोर्ट दी। बीआरटीएस के अन्य हिस्सों में कमोबेश यही स्थिति है। बीआरटीएस को हटाकर सिक्सलेन की तरह विकसित करने की योजना शासन ने मंजूर की है, इसके बाद इन प्रतिष्ठानों के ग्राहकों की पार्किंग को लेकर नोटिस दिए जाएंगे। सिक्सलेन बीआरटीएस विकसित होते ही इसका पालन करना होगा।

- कोलार सिक्सलेन के चूनाभट्टी से गेहूंखेड़ा तक 312 प्रतिष्ठानों की पार्किंग की रोड पर ही होती है। यहां महज 06 भवन ही है जिनके पास खुद की बेसमेंट पार्किंग है। क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि नए भवनों में तो एमओएस रखना अनिवार्य है ही, मौजूदा में भी इसका पालन कराएंगे। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से मैरिज गार्डन तक को जगह छोडऩा होगी। उनके ग्राहकों की पार्किंग सडक़ के भरोसे नहीं होने देंगे। निगम ने नोटिस तैयार कर लिए हैं।

इन सडक़ों से भी हटे वाहन तो रोजाना तीन लाख से अधिक को मिले राहत
- हमीदिया रोड पर रोजाना सवा लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं, लेकिन इस तीन किमी की रोड पर 12 हजार से अधिक वाहन पार्क किए जाते हैं। यहां प्रतिष्ठानों को खुद की पार्किंग विकसित कराना चाहिए।

- करोद से भानपुर तक चार की रोड पर 400 से अधिक प्रतिष्ठान हैं और इनकी वजह से रोड के दोनों तरफ दो लेन सडक़ पर 10 हजार से अधिक वाहन पार्क होते हैं।

- मोती मस्जिद से बुधवारा, हाथीखाना, गिन्नौरी की रोड पर भी तीन से चार मीटर रोड पार्किंग में ही खत्म है।

- पोलीटेक्रिक से डिपो चौराहा तक 20 करोड़ रुपए प्रति किमी की कीमत में विकसित स्मार्टरोड की सायकिल लेन तक अवैध पार्किंग की जद में है।

----------------

भूमि विकास नियम 2012 में मिनिमम ओपन स्पेस का प्रावधान है। मुख्य मार्ग पर विकसित मैरिज गार्डन व कॉम्प्लेक्स में पार्किंग के साथ ही एमओएस की जगह अन्य उपयोग की स्थिति है। इसके लिए नोटिस देकर कार्रवाई करेंगे। शासन की मंशा के अनुसार काम किया जाएगा।

- नीरज आनंद लिखार, चीफ सिटी प्लानर, नगर निगम