
हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और देश में नाम रोशन करें। इसी कारण से माता-पिता अपने बच्चों को बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में भेजते हैं ताकि उनके बच्चे अच्छे से पढ़-लिख सकें। बच्चे भी खूब मेहनत करते हैं कि उनका अच्छी कंपनियों में सिलेक्शन हो जाए। लेकिन हर बच्चे का सपना पूरा नहीं होता है, देश के कुछ नामी ग्रामी संस्थानों में हर साल लाखों बच्चे एंट्रेंस एग्जाम देते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा छात्रों का ही इनमें चयन हो पाता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भारत के ऐसे IIT संस्थानों की जो न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं ।
क्या है IIT ?
आईआईटी संस्थानों के बारे में जानने पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर आईआईटी होता क्या है? आईआईटी को अंग्रेजी में Indian Institute of Technology और हिंदी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहा जाता है। आईआईटी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है, जिसकी कई शाखाएं देशभर में मौजूद हैं और इनमें हर साल एंट्रेंस एग्जाम होता है। एंट्रेंस एग्जाम के जरिए छात्रों का चयन किया जाता है और फिर चयनित छात्र ही इन आईआईटी संस्थानों से शिक्षा हासिल करने के बाद बड़े साइंटिस्ट, रिसर्चर, इंजीनियर और टेक्नोलॉजिस्ट बनकर निकलते हैं।
कैसे होता है एडमिशन
आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को जेईई मेन और जेईई एडवांस की परीक्षा पास करनी होती है। इसमें जरूरी बात यह है कि जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठने के लिए जेईई मेन क्वालिफाई जरूरी होता है। जेईई एडवांस को जेईई मेन से ज्यादा कठिन परीक्षा माना जाता है।
कौन-कौन से होते हैं कोर्स
आईआईटी में बीटेक पसंदीदा कोर्स होता है। स्टूडेंट्स स्पेशलाइजेशन के लिए अलग सब्जेक्ट चुनते हैं जैसे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, एयरोनॉटिकल, केमिकल,पेट्रोलियम, इलेक्ट्रिकल, इंडस्ट्रियल, इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड कम्युनिकेशन, सिविल, ऑटोमोबाइल, मरीन इंजीनियरिंग जो कि कोर्स आईआईटी द्वारा कराये जाते हैं।
भारत में कुल 23 आईआईटी संस्थान हैं, जिनमें से एक इंदौर में है...
1)आईआईटी मद्रास
2) आईआईटी दिल्ली
3) आईआईटी बॉम्बे
4) आईआईटी गुवाहाटी
5) आईआईटी कानपुर
6) आईआईटी खड़गपुर
7) आईआईटी रूड़की
8) आईआईटी धारवाड़
9) आईआईटी रोपड़
10) आईआईटी हैदराबाद
11) आईआईटी इंदौर
12) आईआईटी धनबाद
13) आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी
14) आईआईटी पटना
15) आईआईटी गांधीनगर
16) आईआईटी भुवनेश्वर
17) आईआईटी मंडी
18) आईआईटी जोधपुर
19) आईआईटी तिरूपति
20) आईआईटी भिलाई
21) आईआईटी जम्मू
22) आईआईटी पलक्कड़
23) आईआईटी गोवा
सबसे पुराना है आईआईटी खड़गपुर
भारत का सबसे पुराना आईआईटी खड़गपुर की नींव 1950 में रखी गई थी। जिसके एक साल बाद 1951 में आईआईटी खड़गपुर एक्ट पास करके इस पर मुहर लगा दी गई थी। बता दें कि 1956 में इसके पहले दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू गए थे। यह कैंपस 2100 एकड़ में हुआ है और सबसे बड़ा कैंपस का दर्जा भी प्राप्त है।
एमपी के उज्जैन में शुरू होगा आईआईटी इंदौर का सैटेलाइट कैंपस
एमपी के उज्जैन को नई सौगात मिलने जा रही है। दरसअल, उज्जैन में इंदौर आईआईटी का सैटेलाइट तैयार होगा। जिसको लेकर पिछले साल केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। सीएम मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में आईआईटी दिल्ली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ऑगमेंटेड रियलिटी-वर्चुअल रियलिटी क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित कर रही है। कोर्स में तकनीकी सलाहकार आईआईटी दिल्ली को बनाने का फैसला लिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि एमपी में आईआईटी दिल्ली 4 फ्यूचर स्किल कोर्स चला रही है। भोपाल महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में ऑगमेंटेड रियलिटी-वर्चुअल रियलिटी, जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में इंटरनेट ऑफ थिंग्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज में ब्लाकचैन कोर्स चल रहे हैं। हर कोर्स में राज्य के 1000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Published on:
26 Jan 2024 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
